ETV Bharat / state

व्हाट्सएप या ई-मेल से कीजिए ऑर्डर, डाकिया घर पर पहुंचाएगा गया का प्रसिद्ध तिलकुट - तिलकुट ऑर्डर

डाक अधीक्षक ने बताया कि भागलपुर डाक विभाग के व्हाट्सएप और ई-मेल पर दूसरे स्टेट से ऑर्डर आ रहे हैं, लेकिन हम लोग इस बार केवल शहरवासियों के लिए ही तिलकुट उपलब्ध करा रहे हैं. अगले वर्ष शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, पूरे देशभर में तिलकुट उपलब्ध कराने के बारे में सोचा जाएगा.

tilkut
tilkut
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:00 PM IST

भागलपुर: मकर संक्रांति आने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही गया के मशहूर तिलकुट का मांग बढ़ गया है और यही वजह है कि गया के तिलकुट खाने के शौकीन लोगों तक तिलकुट डाक विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए तिलकुट खाने के शौकीनों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल करना है. उसके 24 घंटे बाद डाकिया आपके घर तक तिलकुट लेकर पहुंच जाएगा.

इस कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर डाक विभाग ने कर दी गई है. वहीं, इसके अलावा भागलपुर के प्रधान डाकघर में भी लोग तिलकुट खरीद सकते हैं. होम डिलीवरी और पोस्ट शॉप पर उपलब्ध तिलकुट का स्वाद एक जैसा और कीमत भी एक जैसा है. भागलपुर डाक विभाग इसकी शुरुआत गया के तिलकुट खाने वाले शौकीनों के लिए किया है. तिलकुट का पैकेट भी आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है. पैकेट पर डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है, जिससे की तिलकुट खाने वाले लोग डाक विभाग की योजनाओं से भी अवगत हो सकें और उसका लाभ उठा सकें.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

'गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध'
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर डाक विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही के मिठास के साथ-साथ तिलकुट खाने के शौकीनों तक गया के मशहूर तिलकुट पहुंचाने की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत हो गई है. हमारे यहां गया के गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध है. तिलकुट के लिए लोगों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल पर ऑर्डर करना है. जिसके बाद उसे घर पर 24 घंटे के अंदर तिलकुट डाकिया पहुंचा जाएगा. तिलकुट पहुंचाने के बाद ही डाकिया पैसा लेगा. यह सेवा शहरों के लिए है.

क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक ने बताया कि भागलपुर डाक विभाग के व्हाट्सएप और ई-मेल पर दूसरे स्टेट से आर्डर आ रहे हैं, लेकिन हम लोग इस बार केवल शहरवासियों के लिए ही तिलकुट उपलब्ध करा रहे हैं. अगले वर्ष शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, पूरे देशभर में तिलकुट उपलब्ध कराने के बारे में सोचा जाएगा.

देखें रिपोर्ट

तिलकुट दो प्रकार के हैं. चीनी और गुड़ का बना हुआ. एक पैकेट का आर्डर भी करने पर डाकिया तिलकुट लेकर पहुंचेगा. चीनी वाला तिलकुट का 180 रुपये, जबकि गुड़ वाला तिलकुट का 185 रुपये में आधा किलो है.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

व्हाट्सएप या ई-मेल से कर सकते हैं ऑर्डर
सुबह 10 बजे से पहले व्हाट्सएप या ई-मेल पर ऑर्डर लिया जा रहा है. शहर में डिलीवरी ऑर्डर के दिन ही की जा रही है. वहीं, शहर के बाहर दूसरे दिन होम डिलीवरी की जाएगी. इसके अलावा शहर के दूसरे पिन कोड के लोकेशन पर ऑर्डर करने के दूसरे दिन नजदीकी डाकघर से होम डिलीवरी की जाएगी. ऑर्डर आने पर संबंधित व्यक्ति के नजदीकी डाकघर को तिलकुट भेज दिया जाएगा. होम डिलीवरी के लिए 2 दर्जन डाकिया को लगाया गया है, जो दूसरे कामों के साथ-साथ तिलकुट को भी घर-घर पहुंचाएंगे.

भागलपुर: मकर संक्रांति आने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही गया के मशहूर तिलकुट का मांग बढ़ गया है और यही वजह है कि गया के तिलकुट खाने के शौकीन लोगों तक तिलकुट डाक विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए तिलकुट खाने के शौकीनों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल करना है. उसके 24 घंटे बाद डाकिया आपके घर तक तिलकुट लेकर पहुंच जाएगा.

इस कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर डाक विभाग ने कर दी गई है. वहीं, इसके अलावा भागलपुर के प्रधान डाकघर में भी लोग तिलकुट खरीद सकते हैं. होम डिलीवरी और पोस्ट शॉप पर उपलब्ध तिलकुट का स्वाद एक जैसा और कीमत भी एक जैसा है. भागलपुर डाक विभाग इसकी शुरुआत गया के तिलकुट खाने वाले शौकीनों के लिए किया है. तिलकुट का पैकेट भी आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है. पैकेट पर डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है, जिससे की तिलकुट खाने वाले लोग डाक विभाग की योजनाओं से भी अवगत हो सकें और उसका लाभ उठा सकें.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

'गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध'
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर डाक विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही के मिठास के साथ-साथ तिलकुट खाने के शौकीनों तक गया के मशहूर तिलकुट पहुंचाने की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत हो गई है. हमारे यहां गया के गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध है. तिलकुट के लिए लोगों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल पर ऑर्डर करना है. जिसके बाद उसे घर पर 24 घंटे के अंदर तिलकुट डाकिया पहुंचा जाएगा. तिलकुट पहुंचाने के बाद ही डाकिया पैसा लेगा. यह सेवा शहरों के लिए है.

क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक ने बताया कि भागलपुर डाक विभाग के व्हाट्सएप और ई-मेल पर दूसरे स्टेट से आर्डर आ रहे हैं, लेकिन हम लोग इस बार केवल शहरवासियों के लिए ही तिलकुट उपलब्ध करा रहे हैं. अगले वर्ष शहरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, पूरे देशभर में तिलकुट उपलब्ध कराने के बारे में सोचा जाएगा.

देखें रिपोर्ट

तिलकुट दो प्रकार के हैं. चीनी और गुड़ का बना हुआ. एक पैकेट का आर्डर भी करने पर डाकिया तिलकुट लेकर पहुंचेगा. चीनी वाला तिलकुट का 180 रुपये, जबकि गुड़ वाला तिलकुट का 185 रुपये में आधा किलो है.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

व्हाट्सएप या ई-मेल से कर सकते हैं ऑर्डर
सुबह 10 बजे से पहले व्हाट्सएप या ई-मेल पर ऑर्डर लिया जा रहा है. शहर में डिलीवरी ऑर्डर के दिन ही की जा रही है. वहीं, शहर के बाहर दूसरे दिन होम डिलीवरी की जाएगी. इसके अलावा शहर के दूसरे पिन कोड के लोकेशन पर ऑर्डर करने के दूसरे दिन नजदीकी डाकघर से होम डिलीवरी की जाएगी. ऑर्डर आने पर संबंधित व्यक्ति के नजदीकी डाकघर को तिलकुट भेज दिया जाएगा. होम डिलीवरी के लिए 2 दर्जन डाकिया को लगाया गया है, जो दूसरे कामों के साथ-साथ तिलकुट को भी घर-घर पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.