भागलपुर : बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक कुएं में दम घुटने से 3 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं एक की हालात नाजुक बतायी जा रही है. घटना जिले के शाहकुंड के मिल्की गांव में यह हादसा हुआ है. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Chapra News : छपरा में करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
कुएं में मोटर ठीक करने के दौरान हादसाः बताया जाता है कि 20 फीट कुएं में मोटर ठीक करने एक शख्स उतरा था. इसी दौरान करंट लगने से पानी में वह डूब गया. उसे बचाने उतरे तीन लोगों का दम घुटने लगा. ऑक्सीजन की कमी के कारण तीनों की कुएं के अंदर ही मौत हो गयी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
मृतक के परिजनों में कोहराम: इस घटना बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. मृतकों को शाहकुंड पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा. इधर तीन लोगों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मोटर ठीक करने गए आशीष कुमार को जिंदा बाहर निकाल लिया गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
आशीष कुमार की स्थिति गंभीर: चिकित्सक का कहना है कि कार्बन मोनोक्साइड जहरीली गैस की वजह से कुएं में ही दम घुटने से मौत हुई है. घटना में जान गंवाने वाले तीन लोगों की पहचान मिल्की गांव निवासी मिथुन कुमार, होरिल कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वहीं आशीष कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.