भागलपुरः नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गर्भवती महिला और बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना खगड़ा के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की है जहां भागलपुर से पूर्णिया जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी.
ट्रक के चपेट में आने से मौत
मृतकों की पहचान पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भांगड़ा निवासी मो शाहनवाज आलम, उसकी भाभी जेबा खातून और महिला की पांच वर्षीय बेटी सहिमा खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मो शाहनवाज आलम अपनी भाभी जेबा खातून पति इफ्तेखार आलम और भतीजी सहिमा खातून को बाइक पर उसके मायके शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित जुआखर से लेकर अपने घर भवानीपुर जा रहा था. इसी क्रम में वो ट्रक के चपेट में आ गए.
4 घंटे तक सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लभगभ चार घंटे तक सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा. लोगों को समझाने बुझाने में प्रशासन के पसीने छुट गए. जिले के आलाधिकारियों के भारी मशक्कत के बाद लोग माने. फिर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया.