भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने स्कूटी की डिक्की से लाखों रुपये गायब कर दिया है. बता दें कि पीड़ित कमल नगर निवासी चन्दन आर्या आसाम में एयरफोर्स में पदस्थापित हैं. जो किसी काम के सिलसिले में अपने घर आए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: 'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'
स्कूटी से रुपये गायब
चन्दन आर्या 3 बजकर 31 मिनट पर घंटाघर स्थित पोस्ट ऑफिस से 3 लाख 10 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे. पोस्ट आफिस से निकलने के बाद घंटाघर के पास 40-40 रुपये में दो डाभ खरीदे और डिक्की में रखा. उस समय तक उनके डिक्की में पैसा था. वहां से निकलने के बाद दस कदम आगे महावीर मेडिकल हॉल के पास उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की. जहां से उन्होंने सामान खरीदा. मेडिकल दुकान से लौटने के बाद जब उन्होंने पाया कि स्कूटी का चाभी स्टार्टर पर नहीं बल्कि डिक्की में लगा हुआ है. उन्होंने अपनी डिक्की खोली तो उसमें से रुपये गायब थे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी का तंज: थ्री-सी से समझौता करके मुख्यमंत्री बन गए C ग्रेड की पार्टी, सहनी हैं रिचार्ज कूपन
जांच में जुटी पुलिस
चंदन आर्या ने तुरंत कोतवाली थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. पोस्टऑफिस के सीसीटीवी में इससे सम्बंधित कोई फुटेज नहीं मिला है. हालांकि मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में आधी स्कूटी दिख रही है. डिक्की खुलती भी दिख रही है लेकिन खोलने वाले नहीं दिख पा रहा है. अब पुलिस बीएसएनएल के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है.