भागलपुरः सुल्तानगंज अगुवानी के बीच गंगा नदी (Ganga River) में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पुल का निर्माण कार्य (Bridge Construction) में इस्तेमाल होने वाले लोहे के सामान और बैटरी वर्कशॉप (Workshop) का ताला तोड़कर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. भारी मात्रा में लोहे के सामान कबाड़खाने में होने की सूचना के बाद निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों पर शक गहरा हो गया है.
इसे भी पढ़ें- इधर बेटी की चिता जलते ही बुझ गई मां की उम्मीद, उधर प्रेमी के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रही 'लाडली'
इसकी भनक ना तो पुल निगम के कर्मियों को लगी और ना ही पुलिस को. ऐसे में पुल निगम के बड़े अधिकारी के द्वारा जांच के दौरान मैकेनिकल वर्कशॉप की जांच के दौरान कुछ सामान गायब होने का पता चला. फिर गहनता से जांच के दौरान 15 बैटरी चोरी हो जाने का पता चलने के बाद पुल निगम के बड़े अधिकारी हरकत में आ गए हैं.
जांच के क्रम में पता चला है कि सुल्तानगंज के दिलगौरी मोड़ के पास संचालित सीतारामपुर मोहल्ला निवासी ब्रह्मानंद चौधरी के कबाड़ खाने में भारी मात्रा में लोहा व अन्य सामान मौजूद हैं. इसकी सूचना के बाद सुल्तानगंज पुलिस ने कबाड़खाने से लाखों रूपये के लोहे के सामान बरामद किया है.
इतनी मात्रा में लोहे कबाड़खाने तक चोरी कर पहुंचने की बात पुलिस को नहीं पच रही है. इस मामले में निगम के पूर्व अधिकारियों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, यह तो पूरे मामले की जांच के बाद भी पता चल सकेगा कि इतनी बड़ी वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया है.
"मामले में कार्रवाई की जा रही है. इतनी बड़ी चोरी पुल निगम के कर्मियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. और भी सामान चोरी होने की आशंका है, पुलिस उन सामानों को बरामद करने करने में जुटी हुई है. सुल्तानगंज में आई बाढ़ का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है."- लाल बहादुर, इंस्पेक्टर, सुल्तानगंज
इसे भी पढ़ें- मिलिए 60 साल के शिवदास गुप्ता से... पेशे से हैं कुली और बोलते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी
पुल निगम को इस चोरी में कितना का नुकसान हुआ है इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सका है, लेकिन लाखों के लोहे बरामद किए जा चुके हैं. पुलिस चोरी के सामान बरामद करने में जुटी है. इधर, पूरे मामले की जांच की कड़ी में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.