भागलपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया है. वहीं, इसका पालन करने के लिए पुलिस की तरफ से शहरवासियों के लिए धन्यवाद मार्च निकाला गया है. जिसका नेतृत्व भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने किया. इस मार्च में भागलपुर के 19 थानेदार सहित ट्रैफिक और शेरनी दल के पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.
धन्यवाद मार्च शहर के तिलकामांझी से शुरू होकर कचहरी चौक, भीखनपुर चौक,मिर्जाहाट चौक,अलीगंज, गुरहट्टा चौक, स्टेशन चौक, ततारपुर पर्वतीचौक,नाथनगर,साहिबगंज, विश्वविद्यालय,सराय,नयाबाजार आदमपुर होते हुए वापस तिलकामांझी पहुंचकर समाप्त हुआ. सिटी एसपी ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन में भागलपुर के लोगों ने अब तक अच्छे तरीके से सहयोग किया है. जिसके लिए पुलिस की तरफ से धन्यवाद मार्च निकाला गया है.
लोगों को समझाते रहे सिटी एसपी
धन्यवाद मार्च में ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित सभी सर्किल इंस्पेक्टर और सिटी क्षेत्र के सभी थानेदार मौजूद रहे. इस दौरान लोगों से घरों में बंद रहने की अपील भी की गई. वहीं, सिटी एसपी जगह-जगह उतरकर लोगों की भीड़ को स्वयं हटाया और लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए समझाया भी.