भागलपुर: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' यात्रा के तहत आज भागलपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की यह स्थिति आज 40 साल बाद पैदा हुई है. ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं हुई. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि सृजन घोटाले के आरोपियों को कब पकड़ा जाएगा.
भागलपुर परी सदन में पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' यात्रा की हमने दरभंगा से शुरुआत की थी. इसी को लेकर सुपौल में कार्यक्रम करते हुए आज भागलपुर पहुंचा हूं.
'ऐसी बेरोजगारी कभी नहीं रही'
तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की स्थिति आज 40 साल बाद पैदा हुई है, ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं थी. आज बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं.
'हर दिन हो रहा अपराध'
उन्होंने पीएम पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो करोड़ युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वायदा किया था, जिसे आज तक वह पूरा नहीं कर पाए. नीतीश सरकार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. आज पूरे बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति भयावह हो गई है. रोज कहीं न कहीं आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
'बेरोजगारी ने पढ़े-लिखे युवाओं को लाचार बना दिया'
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां-जहां भी जनसभाएं कर रहा हूं, वहां युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है. युवा वर्ग आज हमारे साथ खड़े हैं, जिसका जवाब 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को मिलेगा. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में है और भारत में भी सबसे ज्यादा युवा बिहार में है. लेकिन, बेरोजगारी जैसे हालात में सभी पढ़े-लिखे युवाओं को लाचार बना दिया है.
'संवैधानिक संस्थाओं को अपने तरीके से इस्तेमाल कर रही सरकार'
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज संवैधानिक संस्थाओं को प्रभाव में लेकर अपने तरीके से इस्तेमाल कर रही है. आज ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया है, यह काफी हिम्मत की बात है और हम उनके साथ हैं. मुजफ्फरपुर मामले पर कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई है कि आखिर इतने दिनों में किस तरह से जांच की गई और क्या जांच की गई, जांच में लापरवाही क्यों बरती गई?
'सृजन घोटाले के आरोपियों को कब पकड़ा जाएगा'
वहीं, आज सृजन घोटाले के मामले में भी कोई भी अभियुक्त पकड़ा नहीं जा रहा है. सरकार के पास इन चीजों का कोई जवाब नहीं है. इतने दिन हो गए, आखिर सृजन घोटाले के अभियुक्तों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा, इसका जवाब बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी क्यों नहीं दे रहे हैं.