भागलपुर: बिहार के भागलपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में बेखौफ बदमाशों ने एक (Tea shopkeeper killed with weapon in Bhagalpur) चाय दुकानदार को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कृष्ण देव कुमार साह उर्फ कृष्णा (32) पिता शिवनंदन साह के रूप में की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मायागंज अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें : भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर अमित झा का शव बरामद, 38 दिन बाद नहर किनारे से मिला
पुलिस कर रही मामले की जांच : लोगों ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि वह दुकान बंद कर रहा था. इसी दौरान तीन चार लोग उसके दुकान पर आए थे और चाय देने की मांग करने लगे. वह चाय देने से मना किया. कुछ देर बाद पता चला कि कृष्णा के ऊपर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. वहीं घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने कृष्णा से उधार सिगरेट की मांग की थी. उधार सिगरेट देने से उसने मना कर दिया था. कुछ लोग उधार सिगरेट नहीं देने को भी घटना का कारण मान रहे हैं. बहरहाल हकीकत क्या है यह पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पायेगा.
सड़क हादसे में हुई कृष्णा की मौत : घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी पूजा देवी एवं मां निरोधा देवी का रो रो कर बुरा हाल है.मृतक कृष्णा साह की पत्नी पूजा कुमारी और उसके मायके वालों ने बताया कि घटना कैसे हुई. यह उनलोगों को पता नहीं है. लेकिन जानकारी मिली है कि किसी वाहन के धक्के से कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए और मयागंज भागलपुर में इलाज के क्रम उसकी मृत्यु हो गयी. उसकी मां निरोधा देवी ने बताया कि मेरा बेटा बिल्कुल सीधा साधा था. उनका किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं था. पता नहीं किन कारणों से मेरे बेटे की हत्या की गई है.
"उसका पुत्र सधुआ बाजार में ठेला लगा कर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाता था. वह 9:00 बजे के बाद दुकान बंद कर ठेला लेकर घर आया था. मैं अपने घर में खाना खा रहा था. इसी दौरान घर के बाहर किसी चीज के गिरने की आवाज आई तो मैं बाहर निकल कर देखा कि घर के गेट के आगे ठेले के पास मेरा बेटा खून से लथपथ होकर गिरा हुआ है. सिर पर धारदार हथियार से अपराधियों द्वारा हमला किया गया है. लोगों ने स्थानीय रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई." -शिवनंदन साह, मृतक की पिता
लोगों ने मुआवजे और अपराधियों को गिरफ्तार की मांग की : गुरुवार को घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, लोजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, आजाद हिंद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव, रंगरा चौक प्रखंड के पंचायत समिति के प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव समेत अन्य लोग मृतक के घर पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने और परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.