ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण, संचालकों में हड़कंप - Bihar news

भागलपुर के सुल्तानपुर में पुलिस प्रशासन ने कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कागजात खंगाले गए. हालांकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई.

ultrasound center in Bhagalpur
ultrasound center in Bhagalpur
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:50 PM IST

भागलपुर: बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लगातार दबिश दी जा रही है. इसी कड़ी में सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित अजगैबीनाथ धाम में गुरुवार की दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेंटर का औचक निरीक्षण किया. वरीय उप समाहर्ता सिलिमा कुमारी, पूरे दलबल के साथ पहुंचकर सुल्तानगंज शहर में स्थित विभिन्न जगहों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का जायजा लिया.

पढ़ें- Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भंडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण: इस दौरान सेंटर पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले संबंधित लाइसेंस और कागजात की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. इस दौरान मीडिया को बताते हुए वरीय उप समाहर्ता ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश एवं दिशा निर्देश पर आज सुल्तानगंज शहर के तीन जगहों पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया गया और संबंधित लाइसेंस व कागजात की जांच पड़ताल की गयी है.

"जांच करने के क्रम में रुद्राणी अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया. वहीं बालाजी अल्ट्रासाउंड और बात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजन अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस एवं कागजात की जांच पड़ताल किया गया तो सभी कागजात वैध थे, सही पाया गया. जिलाधिकारी को जिले में कई जगहों पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने की सूचना मिली थी."- सिलिमा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता

शिकायत के बाद प्रशासन ने की जांच: दरअसल डीएम को मिली शिकायतों के बाद टीम का गठन किया गया और अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर वहां के कर्मचारी भी मौजूद रहे और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद दिखे. अधिकारियों का सफ कहना था कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी बात सामने आई तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

भागलपुर: बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लगातार दबिश दी जा रही है. इसी कड़ी में सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित अजगैबीनाथ धाम में गुरुवार की दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेंटर का औचक निरीक्षण किया. वरीय उप समाहर्ता सिलिमा कुमारी, पूरे दलबल के साथ पहुंचकर सुल्तानगंज शहर में स्थित विभिन्न जगहों पर चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का जायजा लिया.

पढ़ें- Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भंडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण: इस दौरान सेंटर पर पहुंचकर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले संबंधित लाइसेंस और कागजात की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. इस दौरान मीडिया को बताते हुए वरीय उप समाहर्ता ने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश एवं दिशा निर्देश पर आज सुल्तानगंज शहर के तीन जगहों पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया गया और संबंधित लाइसेंस व कागजात की जांच पड़ताल की गयी है.

"जांच करने के क्रम में रुद्राणी अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया. वहीं बालाजी अल्ट्रासाउंड और बात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजन अल्ट्रासाउंड का लाइसेंस एवं कागजात की जांच पड़ताल किया गया तो सभी कागजात वैध थे, सही पाया गया. जिलाधिकारी को जिले में कई जगहों पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने की सूचना मिली थी."- सिलिमा कुमारी, वरीय उप समाहर्ता

शिकायत के बाद प्रशासन ने की जांच: दरअसल डीएम को मिली शिकायतों के बाद टीम का गठन किया गया और अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर वहां के कर्मचारी भी मौजूद रहे और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद दिखे. अधिकारियों का सफ कहना था कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी बात सामने आई तो दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.