भागलपुर: जिले के खंजरपुर के एक निजी होटल में न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता पाए अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें छात्र भवेश कुमार और छात्रा अनामिका कुमारी का सम्मान किया गया. इस दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
जिले में 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा के परीक्षा में सफलता हासिल करने वालों छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षा से जुड़ी एक निजी संस्था ने इसका आयोजन किया. कार्यक्रम में न्यायिक सेवा से जडे़ं कई लोग मौजूद रहे. साथ ही संस्था के मार्गदर्शक सुभागन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधन किया.
ये भी पढ़ें: फिर छलके लालू की बहू ऐश्वर्या के आंसू, सास राबड़ी पर लगाया मारपीट का आरोप
'छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता है'
सुभागन कुमार ने कहा कि भागलपुर में जुडिशरी से संबंधित ऐसी कोई संस्था नहीं है, जो गरीब छात्रों को जुडिशरी क्षेत्र में मार्गदर्शन करे. हिंदी में तो इस क्षेत्र में कोई भी ऐसे संस्थान नहीं है ,जो हिंदी से जुड़े छात्रों को जुडिशरी के क्षेत्र मदद करे. इसके लिए छात्रों को इलाहाबाद और दिल्ली जाना पड़ता है. यह काफी मंहगा हो जाता है. इसलिए इस क्षेत्र में एक प्रसास किया गया है.