भागलपुर: जिले के एसएम कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 की पास छात्राओं का पार्ट 3 में दाखिला नहीं लिए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. यहां छात्राओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. छात्राओं ने प्रशासन से मांग की जल्द ही दाखिला लिया जाए, वरना कुलपति के सामने जमकर प्रदर्शन किया जाएगा.
एसएम कॉलेज की छात्राओं ने किया हंगामा
एसएम कॉलेज में स्नातक पार्ट 2 में जो छात्राएं पास हो गई. उनका एडमिशन पार्ट 3 में कॉलेज लेने में लगातार देरी कर रहा है. जिससे छात्राएं नाराज हैं. इसको लेकर छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मांग मानिए वरना जाएंगे विवि
छात्रा विजया झा ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि पहले पार्ट 1, पार्ट 2 का एग्जाम लिया जाए. जो कि अभी तक नहीं लिया गया है. इसके बाद ही पार्ट 3 का एग्जाम लिया जाए. विजय ने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तो हम लोग विश्वविद्यालय जाकर हंगामा करेंगे.
नए नियम से हो रही परेशानी
छात्रा कोमल कुमारी ने बताया कि नए नियम लागू होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार से स्नातक पार्ट-थ्री में दाखिला लिया जाएगा, लेकिन जब तक स्नातक पार्ट वन और टू का परिणाम जारी नहीं हो, तब तक पार्ट-थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जाए.