ETV Bharat / state

Bhagalpur News: स्कूल में बिजली-पानी की मांग को लेकर छात्राओं का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर काटा बवाल - ईटीवी भारत न्यूज

भागलपुर में छात्राओं का गुस्सा सड़क पर आ गया है. मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जगदीशपुर प्रखंड के लोकनायक उच्च माध्यमिक विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में छात्रों ने किया प्रदर्शन
भागलपुर में छात्रों ने किया प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 6:33 PM IST

भागलपुर में छात्रों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर: बिहार सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लाख वादे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. स्कूल में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली. यहां तक की बैठने के लिए बेंच भी नहीं है. ऐसे में छात्राओं का गुस्सा सड़क पर आ गया है. लोकनायक उच्च माध्यमिक विद्यालय की सैकड़ों बच्चियां मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भागलपुर जगदीशपुर के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: ABVP ने भागलपुर में कॉलेज गेट पर लटकाया ताला, घंटों बाहर खड़े रहे प्रोफेसर और छात्राएं

भागलपुर में छात्रों ने सड़क जाम किया: छात्राओं का कहना है कि हम लोग जिस विद्यालय में 6 घंटे बिताते हैं, वहां ना तो पानी की समुचित व्यवस्था है और ना ही बिजली की व्यवस्था है. यहां तक कि बैठने के लिए बेंच भी नहीं है. आखिर हम लोग 6 घंटे कैसे बिताएं, इसका जवाब कौन देगा? छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में बिजली नहीं रहने के चलते हम लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. शौचालय साफ नहीं रहने के चलते हम लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं.

घंटों लगा रहा जाम: छात्राओं ने घंटों भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. छात्राओं ने कहा कि हम लोगों ने कई बार शिक्षक और प्राचार्य से मिलकर शिकायत दूर करने की मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. छात्राओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी मूलभूत सुविधा का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा.

"हमलोग छह घंटे स्कूल में रहते हैं. स्कूल में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली. गर्मी के दिनों में बिजली नहीं रहने के कारण बीमार हो जाते हैं. स्कूल का शौचालय काफी गंदा रहने से हमलोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है.हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हमलोग आंदोलन तेज करेंगे." -छात्रा

भागलपुर में छात्रों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर: बिहार सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर लाख वादे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. स्कूल में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली. यहां तक की बैठने के लिए बेंच भी नहीं है. ऐसे में छात्राओं का गुस्सा सड़क पर आ गया है. लोकनायक उच्च माध्यमिक विद्यालय की सैकड़ों बच्चियां मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भागलपुर जगदीशपुर के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: ABVP ने भागलपुर में कॉलेज गेट पर लटकाया ताला, घंटों बाहर खड़े रहे प्रोफेसर और छात्राएं

भागलपुर में छात्रों ने सड़क जाम किया: छात्राओं का कहना है कि हम लोग जिस विद्यालय में 6 घंटे बिताते हैं, वहां ना तो पानी की समुचित व्यवस्था है और ना ही बिजली की व्यवस्था है. यहां तक कि बैठने के लिए बेंच भी नहीं है. आखिर हम लोग 6 घंटे कैसे बिताएं, इसका जवाब कौन देगा? छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में बिजली नहीं रहने के चलते हम लोगों की तबीयत खराब हो जाती है. शौचालय साफ नहीं रहने के चलते हम लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं.

घंटों लगा रहा जाम: छात्राओं ने घंटों भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जामकर प्रदर्शन किया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. छात्राओं ने कहा कि हम लोगों ने कई बार शिक्षक और प्राचार्य से मिलकर शिकायत दूर करने की मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. छात्राओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारी मूलभूत सुविधा का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा.

"हमलोग छह घंटे स्कूल में रहते हैं. स्कूल में न तो पीने का पानी है और न ही बिजली. गर्मी के दिनों में बिजली नहीं रहने के कारण बीमार हो जाते हैं. स्कूल का शौचालय काफी गंदा रहने से हमलोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है.हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हमलोग आंदोलन तेज करेंगे." -छात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.