ETV Bharat / state

भागलपुर: छात्र जदयू ने प्रभारी कुलपति को हटाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में जड़ा ताला - तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ संजय चौधरी को हटाने की मांग को लेकर छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया और मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गये. इस दौरान प्रभारी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें हटाने की मांग की गई.

Tilka Manjhi Bhagalpur University
Tilka Manjhi Bhagalpur University
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 11:01 PM IST

भागलपुर: ऑफिस के समय में पहुंचे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छात्र जदयू के नेताओं ने प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं करने दिया. हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पार्टी के साथ विश्व विद्यालय पहुंचे. पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. इस दौरान विश्वविद्यालय करीब 5 घंटे तक बंद रहा.

छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ सेवक सिंह ने कहा कि छात्रों की जो मांगे है, उनका प्रतिलिपि ले लिया है और उस प्रतिलिपि को अपने उच्च स्तरीय पदाधिकारी को सौंप देंगे. साथ ही छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि उनके सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा. और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी को हटाने की मांग
बता दें कि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति संजय चौधरी को हटाने के लिए लगातार छात्र नेता विरोध कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में डॉ चौधरी को हटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है. प्रभारी कुलपति को वित्तीय अनियमितता में दोषी पाया गया है. बावजूद इसके राज भवन द्वारा डॉक्टर संजय चौधरी को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया है.

भागलपुर: ऑफिस के समय में पहुंचे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को छात्र जदयू के नेताओं ने प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं करने दिया. हंगामा बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा नियंत्रण पार्टी के साथ विश्व विद्यालय पहुंचे. पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया. इस दौरान विश्वविद्यालय करीब 5 घंटे तक बंद रहा.

छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ सेवक सिंह ने कहा कि छात्रों की जो मांगे है, उनका प्रतिलिपि ले लिया है और उस प्रतिलिपि को अपने उच्च स्तरीय पदाधिकारी को सौंप देंगे. साथ ही छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि उनके सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा. और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी को हटाने की मांग
बता दें कि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति संजय चौधरी को हटाने के लिए लगातार छात्र नेता विरोध कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में डॉ चौधरी को हटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है. प्रभारी कुलपति को वित्तीय अनियमितता में दोषी पाया गया है. बावजूद इसके राज भवन द्वारा डॉक्टर संजय चौधरी को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.