भागलपुरः बिहार के भागलपुर में नवगछिया पुलिस जिला के मकनपुर चौक NH-31 बने छोटे से ढाबे में लूडो खेलने के दौरान फायरिंग हो गई. इस घटना में 16 वर्षीय छात्र आकाश कुमार को गोली लगी है. गोली लगते ही गोपालपुर थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों की मदद से छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः नवगछिया में लूटपाट के दौरान दुकानदार को गोली मारी, मायागंज में भर्ती
फायरिंग के बाद मौके से आरोपी फरार: मौके पर पहुंचे परिजन ने मायागंज अस्पताल में बताया कि हम इसकी पूरी जानकारी नहीं है कुछ लोगों का कहना है कि ढाबे पर छात्र लूडो खेल रहा था इसी बीच गोली चली है. वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि संबंधित थाना एवं अन्य पुलिसकर्मी इस गोलीकांड में छानबीन कर रहे हैं. मौके से आरोपी फरार हो गया है, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
मोबाइल में गेम खेलने के दौरान फायरिंगः वहीं, घायल छात्र की पहचान आकाश कुमार पिता बुचो साह के रूप में हुई है, जो मकंदपुर का रहने वाला है. छात्र की मां का कहना है कि ढाबे पर मोबाइल में गेम खेल रहा था, मोबाइल घर से लेकर निकला था. उसके थोड़ी देर बाद खबर आई कि उसको गोली लगी है, गांव का ही एक लड़के ने उस पर गोली चलाई है. मां का कहना है कि उसको पता नहीं है कि किस बात पर गोली मारी गई है.
"पता नहीं काहे गोली मारी है. गांव का ही लड़का है राजा नाम है. मोबाइल लेकर घर से गेम खेलने ढाबा पर आया था. इसके बारे में और कुछ हमको पता नहीं है इस सब कैसे हुआ"- छात्र की मां