भागलपुर: शहर के ततारपुर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोहल्ले में कटिहार के रहने वाले एक छात्र ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम प्रीतम कुमार है, वो जिले के महादेव सिंह कॉलेज का छात्र है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मकान के मालिक बृजेश कुमार झा ने बताया कि प्रीतम उनके मकान में पिछले एक साल से रहता था. वो पढ़ने लिखने में काफी तेज था. वो सुबह दवा लेने के लिए बाजार जा रहे थे, इसी दौरान प्रीतम के दोस्त ने फोन कर बताया कि प्रीतम आत्महत्या करने वाला है. उसने फेसबुक पर पोस्ट किया है. जिसके तुरंत बाद मैं घर पहुंचा, तो वो कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. उसका दरवाजा खुला ही था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है.
धोखाधड़ी से परेशान होकर की आत्महत्या
प्रीतम के मकान मालिक ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा था कि ओएलएक्स के माध्यम से सेकंड हैंड बाइक के लिए पटना में किसी को वो 20 हजार रुपये दिया था. लेकिन बाइक वाले ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए न बाइक दिया और न ही पैसा लौटा रहा था. इससे वो काफी परेशान था. घरवाले पैसा के बारे में पूछते थे, तो उसे झूठ बोलना पड़ता था. इसी धोखाधड़ी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है.