भागलपुर: जन-गण-मन यात्रा को लेकर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जाप संरक्षक पप्पू यादव के साथ मंच साझा किया. इस दौरान कन्हैया ने लोगों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के लिए एकजुट होकर 29 फरवरी को पटना पहुंचकर सरकार से केरल की तरह रेजोल्यूशन पास कराने की बात कही.
लोगों से की अपील
अपने भाषण में कन्हैया कुमार ने कहा कि करीब 100 से ज्यादा संगठन केंद्र सरकार के विरोध में इस कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 29 तारीख को पटना पहुंचकर वह सरकार से मांग करेंगे कि केरल सरकार की तरह ही एनआरसी को लागू नहीं करने के लिए एक प्रस्ताव पास किया जाए.
पप्पू यादव ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव ने आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की नई रणनीतियों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि पूरे राष्ट्र में जब हिंदू जन की बात हो तो समझ लेना कि मनुवादी सभ्यता ने पिछले दरवाजे से तुम्हारे ऊपर आर्थिक और सामाजिक हमला कर दिया है. पप्पू यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार चाइना की तरह वन मैन वन रूम चाहती है.