ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023: मालदा डिवीजन की कई रेल लाइनों पर बढ़ी भीड़, श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:04 AM IST

सावन में मालदा डिवीजन की कई रेल लाइनों पर भीड़ देखने को मिल रही है. इसे लेकर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए भागलपुर और पटना जसीडीह मोकामा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

श्रावणी मेला पर स्पेशल ट्रेन
श्रावणी मेला पर स्पेशल ट्रेन

Intro: सावन की शुरुआत होते ही मालदा डिविजन में श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसे कम करने के लिए भागलपुर और पटना जसीडीह मोकामा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के अवसर पर शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. मालदा डिवीजन की पीआरओ ने बताया कि मालदा डिवीजन ने कई रूटों पर सावन स्पेशल ट्रेन चलाई है. बढ़ते कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-Shravani Mela 2023: पटना में ट्रेन से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना, शिव भक्तों में दिखा उत्साह

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: 03266 पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 6 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (57 ट्रिप) प्रतिदिन पटना से 06:40 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन 14:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 03265 भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल रवाना होगी. 6 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन 15:15 बजे भागलपुर (57 ट्रिप) और उसी दिन 20:35 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस श्रावणी मेला विशेष ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव: 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन. मोकामा से 09:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03205 जैसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 5 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन, जसीडीह से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी. रेलवे ने 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल का गोरासहौन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल और 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 06:13 बजे और 01:40 बजे गोरासाहूं स्टेशन पहुंचेगी.

Intro: सावन की शुरुआत होते ही मालदा डिविजन में श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसे कम करने के लिए भागलपुर और पटना जसीडीह मोकामा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के अवसर पर शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. मालदा डिवीजन की पीआरओ ने बताया कि मालदा डिवीजन ने कई रूटों पर सावन स्पेशल ट्रेन चलाई है. बढ़ते कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें-Shravani Mela 2023: पटना में ट्रेन से कांवरियों का जत्था हुआ रवाना, शिव भक्तों में दिखा उत्साह

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन: 03266 पटना-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 6 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (57 ट्रिप) प्रतिदिन पटना से 06:40 बजे प्रस्थान करेगी. उसी दिन 14:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी और 03265 भागलपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल रवाना होगी. 6 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन 15:15 बजे भागलपुर (57 ट्रिप) और उसी दिन 20:35 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस श्रावणी मेला विशेष ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव: 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 5 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन. मोकामा से 09:15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03205 जैसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 5 जुलाई, 2023 से 31 अगस्त, 2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन, जसीडीह से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी. रेलवे ने 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल का गोरासहौन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है. 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल और 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 06:13 बजे और 01:40 बजे गोरासाहूं स्टेशन पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.