भागलपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रात दिन कार्य कर रहे पुलिस बल के जवानों के बीच भागलपुर के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. सीनियर एसपी ने बताया कि जेल में तैयार और दैनिक न्यूजज पेपर के माध्यम से प्राप्त 3 हजार मास्क, और 200 लीटर सेनेटाइजर का वितरण रात दिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे हुए पुलिस बल के जवानों के बीच किया गया.
पुलिस बल के जवानों को बांटा गया मास्क
इस दौरान सीनियर एसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से सेनेटाइजिंग मशीन खरीदा गया है. जो कि सभी पुलिस प्रतिष्ठानों पुलिस केंद्र, बैरक, ऑफिस, पुलिस थाने को प्रतिदिन सेनेटाइज करेगा. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भागलपुर के पुलिस लाइन में पुलिस बलों के लिए एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें दूसरे जगहों से आने वाले पुलिस वालों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.
पुलिस प्रशासन की ओर से खरीदा गया सेनेटाइजिंग मशीन
वहीं, उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. साथ ही पुलिस केंद्र, बैरक, ऑफिस, पुलिस थाने शहर में स्थित सभी थाने को नगर निगम की ओर से साफ-सफाई करवाई जा रही है. जिससे कि किसी भी तरह का संक्रमण पुलिस में ना फैले.