भागलपुर: कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता के लिए अब धीरे-धीरे सामाजिक संगठन भी सामने आने लगे हैं. लायंस क्लब भागलपुर के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए इसके बचाव के उपाय लिखे पंपलेट स्टेशन चौक पर वितरण किया. पंपलेट का वितरण क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कोरोना वायरस के बचाव के बारे में लिखा था.
चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान
प्रदेश अध्यक्ष पंकज टंडन ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी का रूप अख्तियार कर रहा है. इसको लेकर लायंस क्लब की ओर से लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपाय लिखे हुए 2 हजार 500 पंपलेट बांटे गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सामाजिक संगठन को भी आगे आकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाना चाहिए. जिससे लोगों के अंदर बढ़ रहे भय को दूर किया जा सके और जागरूक होकर कोरोना वायरस को रोका जा सके.
जागरुकता को लेकर बांटे गए पंपलेट
इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने पंपलेट को लिया और उसे पढ़कर समझा. कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों के बीच जागरूक करने की जरूरत है. इसी क्रम में गुरुवार को जागरुकता को लेकर पंपलेट बांटे गए.