ETV Bharat / state

भागलपुर: टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित होगी स्पन मिल की जमीन, खुलेगा सिल्क सेंटर - ईटीवी न्यूज

भागलपुर में स्पन सिल्क मिल की बची हुई जमीन पर टेक्सटाइल हब विकसित किया जाएगा. यहां सिल्क सेंटर और खादी मॉल की भी स्थापना होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Bhagalpur Resham Bhawan
भागलपुर रेशम भवन
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:41 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में खादी के दिन बहुरेंगे. जल्द ही जीरोमाइल स्थित स्पन मिल की बची हुई जमीन पर टेक्सटाइल हब (Bhagalpur to Become Textile Hub) विकसित किया जाएगा. इसी जमीन पर सिल्क सेंटर और खादी मॉल (Khadi Mall in Bhagalpur) की स्थापना की जाएगी. खादी मॉल खोलने से जिले में खादी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर विदेशी बाजारों में छाएगा भागलपुरी सिल्क, ये है प्लान

पटना में उद्योग विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई है. भागलपुर स्पन सिल्क मिल की बची हुई जमीन पर टेक्सटाइल हब विकसित करने की योजना है. इसके साथ ही उद्योग विभाग की देखरेख में बहुत सी योजनाएं स्वीकृत और प्रस्तावित हैं. भागलपुर में सीपेट की व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृति मिली है. यहां केंद्रीय रेशम बोर्ड की मदद से सिल्क सेंटर भी खुलेगा.

देखें वीडियो

सिल्क सेंटर खोलने के बाद सिल्क पर रिसर्च, सिल्क कपड़े की मार्केटिंग के लिए समन्वय और डिजाइन आदि पर काम होगा. इससे भागलपुर में तैयार होने वाले सिल्क कपड़े के व्यवसाय को ऊंचाई मिलेगी. हाल ही में सिल्क निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने पर भी सहमति बनी है. भागलपुर जिला उद्योग महाप्रबंधक रामशरण राम ने कहा, 'भागलपुर के स्पन मिल की बची हुई जमीन को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इस जमीन पर सिल्क सेंटर और खादी मॉल की स्थापना होगी. इस संबंध में उद्योग विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा'

"उद्योग विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि भागलपुर स्पन सिल्क मिल की जमीन बची हुई. उसका बढ़िया इस्तेमाल हो. इस जमीन पर टेक्सटाइल हब विकसित किया जाए. भागलपुर के लिए उद्योग विभाग या उद्योग विभाग की देखरेख में बहुत सी योजनाएं स्वीकृत या प्रस्तावित हैं. आईएसपीएसी का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से सिल्क उत्पादन और बिक्री में तेजी आएगी. बुनकरों के उत्पाद सीधे विदेशों तक पहुंच सकेंगे. अभी सिल्क को एक्सपोर्ट करने के लिए कोलकाता भेजना पड़ता है. एक्सपोर्ट पर बड़े एक्सपोर्टर का एकाधिकार है."- रामशरण, उद्योग महाप्रबंधक, भागलपुर

बता दें कि राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. एक ओर जहां खादी को बढ़ावा देने के लिए मॉल खोलने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से खादी पर खास छूट भी दी गई है. इस वजह से खादी की बिक्री बढ़ी है. खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. अब युवा भी खादी कपड़े खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें- न्यू हेयर स्टाइल में दिखे तेज प्रताप, ट्वीट कर लिखा- 'तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे'

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में खादी के दिन बहुरेंगे. जल्द ही जीरोमाइल स्थित स्पन मिल की बची हुई जमीन पर टेक्सटाइल हब (Bhagalpur to Become Textile Hub) विकसित किया जाएगा. इसी जमीन पर सिल्क सेंटर और खादी मॉल (Khadi Mall in Bhagalpur) की स्थापना की जाएगी. खादी मॉल खोलने से जिले में खादी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- एक बार फिर विदेशी बाजारों में छाएगा भागलपुरी सिल्क, ये है प्लान

पटना में उद्योग विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई है. भागलपुर स्पन सिल्क मिल की बची हुई जमीन पर टेक्सटाइल हब विकसित करने की योजना है. इसके साथ ही उद्योग विभाग की देखरेख में बहुत सी योजनाएं स्वीकृत और प्रस्तावित हैं. भागलपुर में सीपेट की व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृति मिली है. यहां केंद्रीय रेशम बोर्ड की मदद से सिल्क सेंटर भी खुलेगा.

देखें वीडियो

सिल्क सेंटर खोलने के बाद सिल्क पर रिसर्च, सिल्क कपड़े की मार्केटिंग के लिए समन्वय और डिजाइन आदि पर काम होगा. इससे भागलपुर में तैयार होने वाले सिल्क कपड़े के व्यवसाय को ऊंचाई मिलेगी. हाल ही में सिल्क निर्यात प्रोत्साहन बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने पर भी सहमति बनी है. भागलपुर जिला उद्योग महाप्रबंधक रामशरण राम ने कहा, 'भागलपुर के स्पन मिल की बची हुई जमीन को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इस जमीन पर सिल्क सेंटर और खादी मॉल की स्थापना होगी. इस संबंध में उद्योग विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा'

"उद्योग विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी की बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि भागलपुर स्पन सिल्क मिल की जमीन बची हुई. उसका बढ़िया इस्तेमाल हो. इस जमीन पर टेक्सटाइल हब विकसित किया जाए. भागलपुर के लिए उद्योग विभाग या उद्योग विभाग की देखरेख में बहुत सी योजनाएं स्वीकृत या प्रस्तावित हैं. आईएसपीएसी का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से सिल्क उत्पादन और बिक्री में तेजी आएगी. बुनकरों के उत्पाद सीधे विदेशों तक पहुंच सकेंगे. अभी सिल्क को एक्सपोर्ट करने के लिए कोलकाता भेजना पड़ता है. एक्सपोर्ट पर बड़े एक्सपोर्टर का एकाधिकार है."- रामशरण, उद्योग महाप्रबंधक, भागलपुर

बता दें कि राज्य सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. एक ओर जहां खादी को बढ़ावा देने के लिए मॉल खोलने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से 2 अक्टूबर से खादी पर खास छूट भी दी गई है. इस वजह से खादी की बिक्री बढ़ी है. खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. अब युवा भी खादी कपड़े खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें- न्यू हेयर स्टाइल में दिखे तेज प्रताप, ट्वीट कर लिखा- 'तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.