भागलपुर (नवगछिया): बिजली ऑफिस के स्ट्रांग रूम से गार्ड को बंधक बनाकर अपराधियों ने 17 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को अंजाम आधी रात को दिया गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. वहीं एसडीपीओ कैंप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पासपोर्ट बनवाना हुआ अब और भी आसान, बिहार में महज 7 दिनों में हो रहा ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन
17 लाख की लूट
लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची हुई है. साथ ही एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही जांच
लूट के दिन से ही प्राइवेट गार्ड शाम से ही फरार चल रहा था. वहीं तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. कनीय अभियंता प्रशांत कुमार के बयान पर लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन जारी है. लेकिन पुलिस कोई भी बयान देने से बच रही है.