भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई (Seizure action in Bhagalpur) की है. दरअसल सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार झा के अपहरण और हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी दिलिप मंडल के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया है. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में किए गए कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस ने खिड़की, पंखा, टेबल, फ्रीज, टीवी सहित कई सामान को जप्त कर थाना ले गई.
ये भी पढ़ेंः जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को सात साल की सजा
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई: आरोपी बीते कई दिनों से लगातार फरार चल रहा था. इसे लेकर पूर्व में उनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया. पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद आरोपी ने न तो आत्मसमर्पण किया और न ही उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकी. कोर्ट के आदेश पर दिए गए कार्रवाई के दौरान डीएसपी के साथ सुल्तानगंज थाना, शाहकुंड थाना, बाथ थाना, अकबरनगर थाना पुलिस भी मौजूद रही.
अब तक तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: बता दें कि 22 नवंबर को सुल्तानगंज के शाहाबाद गांव निवासी डीलर अमित कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने 26 नवंबर को इसकी हत्या की पुष्टि कर दी थी. इस मामले में पांच नामजद आरोपी में से तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वही दिलीप मंडल और उसके भाई की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है.