भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लगातार पछुआ हवा और कड़ाके की ठंड के प्रकोप के कारण सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से 7 जनवरी 2023 तक रक्षा 8:00 तक के लिए पठन-पाठन का कार्य स्थगित कर दिया गया (Order issued to close schools in Bhagalpur) है. वहीं कक्षा 9वी एवं उससे ऊपर के कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 9:00 बजे के बाद संचालित किया जाना है ऐसा उन्होंने आदेश दिया है. इसको लेकर भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने एक पत्र जारी किया और उन्होंने अपने सभी अनुमंडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: अगले 3-4 दिनों तक ठंड से राहत के आसार नहीं, अधिकतम तापमान में गिरावट
7 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी: दरअसल भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्तमान में जारी ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और उस पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना के दृष्टिगत भागलपुर जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौसम में लगातार सुधार नहीं होता है तो इसकी अवधि और बढ़ाई जाएगी. जिले में मौसम का मिजाज की सत्ता भी बदलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
"इस सप्ताह न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. अगर बात करें ठंड की तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज की गई है. हालांकि हवा की रफ्तार बढ़ने के कारण लोगों के बीच कनकनी बढ़ गई है और सूर्य ना निकलने के कारण दिनभर कुहासा छाया रहता है." :- प्रीति कुमारी, मौसम वैज्ञानिक, सबौर कृषि विज्ञान केंद्र
बता दें कि इससे पहले भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 3 जनवरी तक सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई बंद करवाई थी लेकिन बढ़ते ठंड को देखते हुए और मौसम में सुधार ना आने पर उन्होंने एक बार फिर से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौसम में लगातार सुधार नहीं होता है तो इसकी अवधि और बढ़ाई जाएगी.