भागलपुर: जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए सखी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई, सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सभी मतदान कर्मी महिला को लगाया गया है. आकर्षक तरीके से सखी मतदान केंद्र को सजाया गया है, बैलून समियाना, कालीन लगाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है. केंद्र पर कुर्सियां लगाई गई है.
आकर्षक तरीके से सजाया गया मतदान केंद्र
भागलपुर विधानसभा के नगर निगम कार्यालय में बने मतदान केंद्र में 5 सखी बूथ बनाया गया है. मतदान केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. रंग-बिरंगे बैलून फर्श पर कालीन लगाकर मतदाता का स्वागत किया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्र पर पीने के पानी के साथ बैठने के लिए कुर्सी और पंडाल लगाया गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया है.
मतदाताओं की लंबी कतार
सखी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. भारी संख्या में लोग मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. वहीं कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का भी पालन करवाया जा रहा है. मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था एसएसबी के हाथों में सौंपी गई है. एसएसबी के जवान मुस्तैदी से बिल्डिंग की सुरक्षा में लगे हुए हैं.
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
इसके अलावा जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र में 8 दिव्यांग मतदान केंद्र , भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिव्यांग आदर्श मतदान केंद्र, बूथ संख्या 295 राजकीय मध्य विद्यालय महेशपुर और बूथ संख्या 305 कृषि उत्पादन बाजार समिति को बनाया गया है.
दोनों बूथों पर 126 दिव्यांग मतदाता है. दिव्यांग मतदान केंद्र पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था के अलावा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करने के लिए अतिरिक्त कर्मी लगाया गया है.
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1760
बता दें कि भागलपुर विधानसभा में कुल 1760 दिव्यांग मतदाता हैं जिसमें पुरुष 267 महिला मतदाता 693 हैं. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 332000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 16 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे.
वहीं, पूरे बिहार में दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता हैं, जिनमें से 1,50,33034 पुरुष मतदाता, 1,35,16271 महिला मतदाता और 980 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कोरोना को लेकर गाइडलाइन का पालन
बिहार चुनाव को लेकर जिला के सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है. मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और मतदान करने से पहले मतदाता को सैनिटाइजर का उपयोग करवाया जा रहा है. मतदान के लिए आने वाले वोटरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.