भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा (Road accident in Bhagalpur) में कमी नहीं आ रही है. सोमवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक का बाइक बिहपुर क्षेत्र एनएच 31पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे रौंद डाला. मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बिहपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा मंच चौक की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले से सड़क के किनारे एक खराब गाड़ी ट्रक लगी हुई थी. सड़क के किनारे कुछ पत्थर रख दिया गया था, जिसे मोटरसाइकिल सवार चकमा खा कर सड़क गिर गया और अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
युवक अपने बहनोई के साथ खरीक घर जा रहा : मृतक छोटू कुमार अपने बहनोई श्याम ठाकुर के यहां नारायणपुर से अपने घर खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर की ओर जा रहा था. तभी अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन खो जाने के कारण वह सड़क के पर गिर गया. पीछे से तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. छोटू ठाकुर की मौके पर मौत हो गई. बाइक के सड़क पर गिरते ही लोगों की भीड़ जुट गई.
''घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है. घटना की जांच की जा रही. शव भी सड़क से हटाया जाएगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया." -राज कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष, बिहपुर
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरायी, कई फीट हवा में उछलकर बोलेनो कार पर गिरी.. कई लोग घायल