भागलपुर: जिले में आरजेडी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव सह भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल सहित दर्जनों की संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस सम्मेलन में जिले भर के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान जयप्रकाश यादव ने कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की.
'नीतीश के कार्यकाल में हुआ घोटाला'
आरजेडी के प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य 2020 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कि राज्य सरकार घोषणाओं की सरकार है, जितनी घोषणाएं हुई उसमें एक पर भी अमल नहीं हुआ है. इस कारण जनता में आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि भागलपुर में देश का सबसे बड़ा घोटाला नीतीश के कार्यकाल में हुआ है और अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसमें नीतीश कुमार दोषी है. आरजेडी नेता ने कहा कि अभी की सरकार में कमीशन खोरी, घूसखोरी बढ़ गई है, जिससे जनता त्राहिमाम है.
लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारे
कार्यकर्ता सम्मेलन में बैनर पोस्टर झंडे लेकर पहुंचे थे. सम्मेलन के दौरान समय-समय पर नेता लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगते रहे. इस अवसर पर प्रीति के विधायक रामविलास पासवान, नाथनगर के पूर्व प्रत्याशी राज्य खातून, पूर्व जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव सहित जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित रहे.