भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के कदवा सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को एक रिटार्यड शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रताप नगर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी प्रसाद सिंह (80) के घर पर सुबह चार-पांच की संख्या अपराधी पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने आनंदी प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या (Retired Teacher Brutally Murdered in Bhagalpur) कर दी. हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने 75 वर्षीय वृद्ध मां को पीट पीटकर मार डाला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
चार-पांच की सख्या में पहुंचे थे अपराधी : घटना जिले के कदवा सहायक थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि प्रताप नगर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी प्रसाद सिंह (80) अपने घर में सो रहे थे. तभी चार-पांच की संख्या अपराधी वहां पहुंचे और सोए हुए शिक्षक की आंखों में गोली मार दी. अपराधियों ने शिक्षक को आंख और सीने में गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
इस बीच वारदात की खबर के बाद नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉटर्म के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शिक्षक गांव मे शादी विवाह पर जरूरतमंदों को ब्याज पर रुपया देते थे. ग्रामीणों के मुताबिक, आसपास के कई गांवों में दर्जनों लोगों को उन्होंने लाखों रुपया ब्याज पर दिया था. शिक्षक ने जिन लोगों को रुपया ब्याज पर दिया था, उनमें कई दबंग तो और वे पैसा वापस मांगने पर जान से माने की धमकी देते थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP