भागलपुर: जिले के सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर नगर निगम की महापौर सीमा साहु और पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. रामलीला समिति के सदस्य श्रीचरण मंडल ने बताया कि यहां रावण दहन की परंपरा काफी पौराणिक है, और दूर-दूर से लोग नाथनगर के इस मैदान में रामलीला देखने के लिए आते हैं.
'मन का भेदभाव होता है खत्म'
इस मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे. रावण दहन देखने आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ साथ सामाजिक परंपरा भी है. इसमें भाग लेने के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते है. इससे मन का भेदभाव खत्म होता है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुश्मनी दोस्ती में बदलती है, और लोगों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है. इस अवसर पर उन्होंने तमाम जिलावासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी.
'शांति और सद्भाव का दिया है परिचय'
वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर के लोगों ने दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया है .साथ ही शांति और सद्भाव का परिचय दिया है. इसके लिए समस्त जिलावासी बधाई के पात्र है. अपने संबोधन में उन्होंने मेला देखने आये सभी श्रद्धालुओं को शांति और धैर्यपूर्वक मेला देखने की अपील की.