ETV Bharat / state

दशहरा के अवसर पर सीटीएस मैदान में जला रावण

सीटीएस मैदान में दशहरा के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे. वहीं पूर्व डिप्टी मेयर ने लोगों से शांति और धैर्यपूर्वक मेला देखने की अपील की.

bhagalpur
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 2:22 PM IST

भागलपुर: जिले के सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर नगर निगम की महापौर सीमा साहु और पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. रामलीला समिति के सदस्य श्रीचरण मंडल ने बताया कि यहां रावण दहन की परंपरा काफी पौराणिक है, और दूर-दूर से लोग नाथनगर के इस मैदान में रामलीला देखने के लिए आते हैं.

bhagalpur
रामलीला का आयोजन

'मन का भेदभाव होता है खत्म'
इस मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे. रावण दहन देखने आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ साथ सामाजिक परंपरा भी है. इसमें भाग लेने के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते है. इससे मन का भेदभाव खत्म होता है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुश्मनी दोस्ती में बदलती है, और लोगों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है. इस अवसर पर उन्होंने तमाम जिलावासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी.

दशहरा के मौके पर रावण दहन

'शांति और सद्भाव का दिया है परिचय'
वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर के लोगों ने दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया है .साथ ही शांति और सद्भाव का परिचय दिया है. इसके लिए समस्त जिलावासी बधाई के पात्र है. अपने संबोधन में उन्होंने मेला देखने आये सभी श्रद्धालुओं को शांति और धैर्यपूर्वक मेला देखने की अपील की.

भागलपुर: जिले के सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में दशहरा के मौके पर रावण का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर नगर निगम की महापौर सीमा साहु और पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. रामलीला समिति के सदस्य श्रीचरण मंडल ने बताया कि यहां रावण दहन की परंपरा काफी पौराणिक है, और दूर-दूर से लोग नाथनगर के इस मैदान में रामलीला देखने के लिए आते हैं.

bhagalpur
रामलीला का आयोजन

'मन का भेदभाव होता है खत्म'
इस मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे. रावण दहन देखने आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ साथ सामाजिक परंपरा भी है. इसमें भाग लेने के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते है. इससे मन का भेदभाव खत्म होता है. उन्होंने कहा कि लोगों की दुश्मनी दोस्ती में बदलती है, और लोगों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है. इस अवसर पर उन्होंने तमाम जिलावासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी.

दशहरा के मौके पर रावण दहन

'शांति और सद्भाव का दिया है परिचय'
वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर के लोगों ने दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया है .साथ ही शांति और सद्भाव का परिचय दिया है. इसके लिए समस्त जिलावासी बधाई के पात्र है. अपने संबोधन में उन्होंने मेला देखने आये सभी श्रद्धालुओं को शांति और धैर्यपूर्वक मेला देखने की अपील की.

Intro:bh_bgp_01_ rawan_dahan_ki_varshon_purani_parampara_ke_saath_durga_puja_sampann_avb_7202641

वर्षों पुरानी परंपरा रावण दहन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न

भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में 20 मिनट में धु धु कर जल उठा 35 फीट का रावण ,हर वर्ष भागलपुर जिले के डीएम और एसएसपी किया करते थे रावण दहन इस बार नहीं पहुंचे जिलाधिकारी एसएसपी पहुंचे लेकिन नहीं किया रावण दहन कहा नाथनगर विधानसभा उपचुनाव मैं आदर्श आचार संहिता की वजह से पदाधिकारियों ने नहीं किया रावण दहन

भागलपुर के नाथनगर स्थित सीटीएस मैदान में शारदीय नवरात्र के विजयादशमी के मौके पर वर्षो से चली आ रही रावण दहन की परंपरा को बड़े धूम धमाके के साथ मनाया गया। रावण दहन के अवसर पर पहुंची नगर निगम की महापौर सीमा साह व पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व रामलीला समिति ने संयुक्त रूप से देर शाम रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का दहन किया। भागलपुर के नाथ नगर स्थित कर्ण गढ़ मैदान में रामलीला की परंपरा करीबन 200 वर्ष पुरानी है कर्णगढ़ मैदान में वर्षों से रामलीला आयोजित कर रहे श्रीचरण मंडल का कहना है की यह परंपरा काफी पौराणिक है और काफी दूरदराज से लोग नाथनगर के कर्णगढ़ की रामलीला को देखने के लिए आते हैं ।Body:इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारीगण मौजूद थे। रावण दहन देखने आए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये मेंयर ने कहा कि रावण दहन धार्मिक के साथ साथ समाजिक परंपरा भी है, इसमे भाग लेने के बहाने लोग एक दूसरे से मिलते है इससे मन का भेदभाव मिटता है, लोगों की दुश्मनी दोस्ती में बदलती है लोगों को एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने तमाम जिलावासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर के लोगो ने दशहरा और मुहर्रम के त्योहार को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाकर शांति सद्भाव का परिचय दिया है इसके लिए समस्त जिलावासी बधाई के पात्र है। अपने संबोधन में उन्होंने मेला देखने आये सभी श्रद्धालुओं को शांति व धैर्यपूर्वक मेला देखने की अपील की। Conclusion:साथ ही साथ रावण दहन के बाद स्थिरता पूर्वक मैदान से बाहर जाने की अपील की। इसके बाद सभी ने मिलकर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का संयुक्त रूप से दहन किया। कार्यक्रम के दौरान सीटीएस मैदान आतिशबाजियों से गूंज उठा। लोगों ने रावण दहन कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। मौके पर रेफ, सैफ, बिहार पुलिस जवान के अलावा एसडीआरएफ व अग्निशमन दस्ते की टीम मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखी। वही मेले के दौरान तकरीबन 25 हजार से अधिक लोगों की भीड़ पूरे जिले व नाथनगर इलाके से जुटी थी। मौके पर रामलीला कमिटी अध्यक्ष हरि प्रसाद भगत, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, संरक्षक रविंद्र भगत, सचिव दिलीप भगत, कार्यकारी अध्यक्ष अजय भगत, उपाध्यक्ष जयशंकर भगत, राजू भगत के अलावा शांति समिति सदस्य जियाउर रहमान, देवाशीश बनर्जी, अशोक राय, भवेश यादव आदि उपस्थित थे।

बाइट प्रीति शेखर पूर्व डिप्टी मेयर भागलपुर
बाइट पप्पू यादव युवा नेता भागलपुर ब्लू टीशर्ट में
बाइट श्रीचरण मंडल डायरेक्टर रामलीला टीम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.