भागलपुरः बिहार के नवगछिया उपकारा में छापेमारी (Raid in Nawgachia Upkara) की गई. वैसे इस छापेमारी किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि यह रूटीन निरीक्षण था. इस छापेमारी में एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार और कई थानों की पुलिस शामिल थी. करीब दो घंटे तक जेल में छापेमारी की गई. इस दौरान उपकारा के वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. कारा अस्पताल, रसोईघर, मुलाकाती कक्ष, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी, अलार्म समेत विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: डीएम ने जिले के दोनों जेल में की छापेमारी, कारानिदेशक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जेल के बार दुकानों की भी हुई जांचः उपकारा में छापेमारी के बाद बाहर निकलने के बाद SDM उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने उपकारा के मेन गेट पर मौजूद दुकान पर भी छापेमारी की. SDO ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुकान में सिगरेट, गुटका जैसे आपत्तिजनक वस्तु की बिक्री न करे. यदि ऐसा करते दोबारा पकड़े गए तो कार्रवाई की जायेगी. इसछापेमारी का मकसद था कि जेल में कोई ऐसा समान नहीं मिले जो वहां नहीं होनी चाहिए.
छापेमारी में कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिलाः नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया कारा में औचक निरीक्षण किया गया. सभी वार्डों सघन जांच की हुई. इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. ये रूटिंग चेकअप था। मुख्यालय का भी निर्देश था. हमलोग हर माह करते हैं. अगर किसी कैदी के पास कोई आपत्तिजन वस्तु मिलती तो सिर्फ कैदी ही नहीं जेल कर्मीपर भी कार्रवाई की जाएगी. यह छापेमारी अभियान एसपी और एसडीएम के नेतृत्व में की गई है.
"वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया कारा में औचक निरीक्षण किया गया. सभी वार्डों सघन जांच की हुई. इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. ये रूटिंग चेकअप था। मुख्यालय का भी निर्देश था" - सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया