ETV Bharat / state

भागलपुर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर छापा, सीएस ने दिया कार्रवाई का निर्देश - Bhagalpur CS Dr Umesh Sharma

बिहार में आज भी झोला छाप डॉक्टरों (Fake Doctors In Bihar) के द्वारा अवैध नर्सिंग होम का संचालन जारी है. इसी कड़ी में आम लोगों की शिकायत पर भागलपुर जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पढ़ें पूरी खबर..

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर छापा
अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर छापा
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:10 PM IST

नवगछियाः भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम (Illegal Nursing Home In Bhagalpur) में स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी की. मंगलवार को भागलपुर के सीएस डॉ उमेश शर्मा (Bhagalpur CS Dr Umesh Sharma) के नेतृत्व ने टीम ने मधुरापुर बाजार के उज्जवल क्लीनिक, महर्षि मेंही नर्सिंग होम और मदर्स हेल्थ केयर सहित कई नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालन के सबूत मिले.

इन्हें भी पढ़ें- नारायणपुर में नवजात की मौत के बाद हंगामा, CS का खुलासा- 'ऑपरेशन करनेवाला क्लीनिक रजिस्टर्ड ही नहीं'

"जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे सील किया जाएगा. इसी क्रम में आम लोगों से मिली शिकायतों पर नारायणपुर में छापेमारी की गई है. जहां-जहां अवैध गतिविधियां पायी गई है, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है." डॉ.उमेश शर्मा, सिविल सर्जन, भागलपुर

क्या है छापेमारी के पीछे की कहानीः नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में अवैध रूप से संचालित उज्जवल क्लीनिक में बीते दिनों चकरामी गांव की एक महिला का सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह मामले को शांत किया गया था और दोषी नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई का प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है.

बिना विशेषज्ञ के होता है कई तरह का ऑपरेशनः भागलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में चोरी-छिपे बिना विशेषज्ञों और सुरक्षा साधनों के सिजेरियन ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन सहित ऑपरेशन को अंजाम लगातार अंजाम दिया जा रहा है. आम लोगों की शिकायत के बाद भी सिविल सर्जन कार्यालय की मिली भगत से संचालन का आरोप लगातार लोगों की ओर से लगाई जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- औरंगाबाद: महिला मरीज के साथ छेड़खानी के आरोप में निजी अस्पताल को किया गया सील

नवगछियाः भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम (Illegal Nursing Home In Bhagalpur) में स्वास्थ विभाग की टीम ने छापेमारी की. मंगलवार को भागलपुर के सीएस डॉ उमेश शर्मा (Bhagalpur CS Dr Umesh Sharma) के नेतृत्व ने टीम ने मधुरापुर बाजार के उज्जवल क्लीनिक, महर्षि मेंही नर्सिंग होम और मदर्स हेल्थ केयर सहित कई नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालन के सबूत मिले.

इन्हें भी पढ़ें- नारायणपुर में नवजात की मौत के बाद हंगामा, CS का खुलासा- 'ऑपरेशन करनेवाला क्लीनिक रजिस्टर्ड ही नहीं'

"जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की जायेगी. सभी संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे सील किया जाएगा. इसी क्रम में आम लोगों से मिली शिकायतों पर नारायणपुर में छापेमारी की गई है. जहां-जहां अवैध गतिविधियां पायी गई है, उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है." डॉ.उमेश शर्मा, सिविल सर्जन, भागलपुर

क्या है छापेमारी के पीछे की कहानीः नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में अवैध रूप से संचालित उज्जवल क्लीनिक में बीते दिनों चकरामी गांव की एक महिला का सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान उसके बच्चे की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसके परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया था. स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह मामले को शांत किया गया था और दोषी नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई का प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है.

बिना विशेषज्ञ के होता है कई तरह का ऑपरेशनः भागलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटरों में चोरी-छिपे बिना विशेषज्ञों और सुरक्षा साधनों के सिजेरियन ऑपरेशन, बच्चेदानी का ऑपरेशन सहित ऑपरेशन को अंजाम लगातार अंजाम दिया जा रहा है. आम लोगों की शिकायत के बाद भी सिविल सर्जन कार्यालय की मिली भगत से संचालन का आरोप लगातार लोगों की ओर से लगाई जा रही है.

इन्हें भी पढ़ें- औरंगाबाद: महिला मरीज के साथ छेड़खानी के आरोप में निजी अस्पताल को किया गया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.