ETV Bharat / state

नामांकन में पंचायत उम्मीदवारों ने दिखाई ताकत, 50 स्कॉर्पियो और सैकड़ों बाइकों से पहुंचे प्रखंड मुख्यालय - Panchayat elections in Bihar in 11 phases

भागलपुर के सनहौल प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. वोट हासिल करने के लिए नामांकन के दौरान उम्मीदवार जमकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुखिया संघ अध्यक्ष
मुखिया संघ अध्यक्ष
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 2:51 PM IST

भागलपुर: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, सनहौला प्रखंड में तीसरे चरण के नामांकन (Nomination for Third Phase) के दौरान वर्तमान मुखिया संघ अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख ने शक्ति प्रदर्शन किया. पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी और मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत दोनों लोग एक साथ पर्चा दाखिल करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पर्चा दाखिल करने से पहले दोनों प्रत्याशियों ने पूरे सनहौला क्षेत्र में अपने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई.

ये भी पढ़ें- 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति

बता दें कि वर्तमान मुखिया संघ अध्यक्ष और वर्तमान प्रमुख दोनों सिलहन खजुरिया पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों अपने आवास से एक साथ करीब 50 से अधिक स्कॉर्पियो और सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए करीब 10 बजे निकले और दोपहर 1 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे कर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन का वीडियो ड्रोन कैमरा से शूट करवाया गया. ड्रोन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए.प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर प्रमुख और मुखिया के हजारों समर्थक घंटों नारेबाजी करते रहे और अबीर गुलाल उड़ाते रहे. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. समर्थकों को शांत करने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा. हालांकि पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस शक्ति प्रदर्शन के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

ये भी पढ़ें- मतदाताओं को लुभाने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने रखी थी मछली पार्टी, ऐन मौके पर पुलिस ने डाला रंग में भंग

तीसरे चरण में पंचायत समिति सदस्य के लिए 69, मुखिया पद के लिए 63, सरपंच के लिए 53, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 557 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. कुल मिलाकर शनिवार को 942 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही सनहौला प्रखंड में तीसरे दिन तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 1745 हो गई है.

भागलपुर: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, सनहौला प्रखंड में तीसरे चरण के नामांकन (Nomination for Third Phase) के दौरान वर्तमान मुखिया संघ अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख ने शक्ति प्रदर्शन किया. पंचायत चुनाव नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी और मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत दोनों लोग एक साथ पर्चा दाखिल करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे. पर्चा दाखिल करने से पहले दोनों प्रत्याशियों ने पूरे सनहौला क्षेत्र में अपने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई.

ये भी पढ़ें- 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति

बता दें कि वर्तमान मुखिया संघ अध्यक्ष और वर्तमान प्रमुख दोनों सिलहन खजुरिया पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों अपने आवास से एक साथ करीब 50 से अधिक स्कॉर्पियो और सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए करीब 10 बजे निकले और दोपहर 1 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे कर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नामांकन का वीडियो ड्रोन कैमरा से शूट करवाया गया. ड्रोन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए.प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर प्रमुख और मुखिया के हजारों समर्थक घंटों नारेबाजी करते रहे और अबीर गुलाल उड़ाते रहे. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. समर्थकों को शांत करने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करना पड़ा. हालांकि पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस शक्ति प्रदर्शन के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

ये भी पढ़ें- मतदाताओं को लुभाने के लिए मुखिया प्रत्याशी ने रखी थी मछली पार्टी, ऐन मौके पर पुलिस ने डाला रंग में भंग

तीसरे चरण में पंचायत समिति सदस्य के लिए 69, मुखिया पद के लिए 63, सरपंच के लिए 53, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 557 और ग्राम कचहरी पंच के लिए 200 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. कुल मिलाकर शनिवार को 942 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही सनहौला प्रखंड में तीसरे दिन तक विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 1745 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.