ETV Bharat / state

सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

भागलपुर के कहलगांव के कांग्रेस प्रखंड कार्यालय से सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. बिहार कांग्रेस से कई बड़े नेता उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Sadanand Singh last journey
सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 11:54 AM IST

भागलपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) का 78 वर्ष की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया था. गुरुवार को भागलपुर के कहलगांव के कांग्रेस प्रखंड कार्यालय से सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने सदानंद सिंह अमर रहें के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ यादों में सदानंद सिंह, 1 सीट से 9 बार चुनाव जीतकर बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले धुआवै गांव स्थित सदानंद सिंह के आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ा है. सदानंद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कहलगांव के गंगा घाट पर होगा. श्मशान घाट पर पहले ही सारी तैयारी कर लगी गई थी. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के लिए अलग टेंट लगाया गया है.

सदानंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रताप, कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव समेत कई नेता पहुंचे हैं.

बता दें कि सदानंद सिंह लीवर रोग से लंबे समय से पीड़ित थे. पटना में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. यहां उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था. बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को पहले बिहार विधानसभा, फिर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम और भूतनाथ रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा समेत सभी दलों के कई नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

भागलपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह (Congress Senior Leader Sadanand Singh) का 78 वर्ष की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया था. गुरुवार को भागलपुर के कहलगांव के कांग्रेस प्रखंड कार्यालय से सदानंद सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने सदानंद सिंह अमर रहें के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें- अब सिर्फ यादों में सदानंद सिंह, 1 सीट से 9 बार चुनाव जीतकर बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले धुआवै गांव स्थित सदानंद सिंह के आवास पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ा है. सदानंद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कहलगांव के गंगा घाट पर होगा. श्मशान घाट पर पहले ही सारी तैयारी कर लगी गई थी. यहां गार्ड ऑफ ऑनर के लिए अलग टेंट लगाया गया है.

सदानंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रताप, कहलगांव से भाजपा विधायक पवन यादव समेत कई नेता पहुंचे हैं.

बता दें कि सदानंद सिंह लीवर रोग से लंबे समय से पीड़ित थे. पटना में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. यहां उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था. बुधवार को उनके पार्थिव शरीर को पहले बिहार विधानसभा, फिर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम और भूतनाथ रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा समेत सभी दलों के कई नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की थी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

Last Updated : Sep 9, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.