ETV Bharat / state

राशनकार्ड को लेकर महिलाओं का हंगामा, कार्ड के बदले पैसे लेने का लगा रही हैं आरोप

पंचायत में राशनकार्ड देने के बदले पैसे की मांग की जा रही है. जनप्रतिनिधि अलग से अपनी राजनीति कर रहे हैं. मनरेगा में भी काम किया था, लेकिन उसकी राशि भी नहीं मिली है.

प्रदर्शन करती महिलाएं
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 2:44 PM IST

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड को लेकर महिलाओ ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि बेवजह पिछले कई दिनों से उन्हें ऑफिस का चक्कर कटवाया जा रहा है. वो हर दिन दूर-दराज से आती हैं और राशनकार्ड नही मिलने पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है.

राशनकार्ड के बदले पैसे की मांग कर रही है पंचायत

हंगामा कर रही महिलाओं में से माला देवी ने बताया कि गरीब होने की वजह से किराए का खर्च अलग से देनी पड़ रही है. पंचायत में राशनकार्ड देने के बदले पैसे की मांग की जा रही है. जनप्रतिनिधि अलग से अपनी राजनीति कर रहे हैं. मनरेगा में भी काम किया था, लेकिन उसकी राशि भी नहीं मिली है.

राशनकार्ड को लेकर महिलाओं का हंगामा

पंचायत में ही बांटा जाएगा कार्ड

मामले की जानकारी देते हुए बीडीयो प्रभात रजंन ने बताया कि जिले से 100 राशनकार्ड ही आ रहा है. जबकि लाभुको की संख्या हजारो में है. लाभुको को परेशानी ना हो इसलिए पंचायत में कार्ड बांटने का फैसला लिया गया है. पैसे मांगने के पुख्ता सबूत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड को लेकर महिलाओ ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि बेवजह पिछले कई दिनों से उन्हें ऑफिस का चक्कर कटवाया जा रहा है. वो हर दिन दूर-दराज से आती हैं और राशनकार्ड नही मिलने पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है.

राशनकार्ड के बदले पैसे की मांग कर रही है पंचायत

हंगामा कर रही महिलाओं में से माला देवी ने बताया कि गरीब होने की वजह से किराए का खर्च अलग से देनी पड़ रही है. पंचायत में राशनकार्ड देने के बदले पैसे की मांग की जा रही है. जनप्रतिनिधि अलग से अपनी राजनीति कर रहे हैं. मनरेगा में भी काम किया था, लेकिन उसकी राशि भी नहीं मिली है.

राशनकार्ड को लेकर महिलाओं का हंगामा

पंचायत में ही बांटा जाएगा कार्ड

मामले की जानकारी देते हुए बीडीयो प्रभात रजंन ने बताया कि जिले से 100 राशनकार्ड ही आ रहा है. जबकि लाभुको की संख्या हजारो में है. लाभुको को परेशानी ना हो इसलिए पंचायत में कार्ड बांटने का फैसला लिया गया है. पैसे मांगने के पुख्ता सबूत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एकंर - भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड लाभुक महिलाओ ने जमकर हंगामा किया । महिलाओ का आरोप है कि बेवजह हमलोगो को पिछले कई दिनो से दौडाया जा रहा है । हमलोग दुर दराज से आते है और राशनकार्ड नही मिलने पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है । गरीब होने के वजह से भाडा खर्चा भी हो रहा है । पंचायत में राशनकार्ड देने के बदले पैसे की भी माॅग की जा रही है । जनप्रतिनिधि अलग से अपनी राजनीति कर रहे है । वही पुरे मामले को लेकर विडियो प्रभात रजंन ने बताया कि जिले से 100 ही राशनकार्ड आ रहा है जबकि लाभुको की संख्या हजारो में है । लाभुको को परेशानी ना हो इसलिए पंचायत में कार्ड बाॅटने का फैसला लिया गया है । पैसे माॅगने के पुख्ता सबूत मिलने पर दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
1, बाईट - माला देवी लाभुक
2, बाईट - लाभुक महिला
3, बाईट - लाभुक महिला
4, बाईट - विडियो प्रभात रजंन सुल्तानगंजBody:जिले से एक दिन में एकसौ ही राशनकार्ड आने से बढी परेशानी Conclusion:पंचायत में राशनकार्ड बाॅटने मे जनप्रतिनिधि और विचौलिए वसुल रहे है पैसे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.