भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में राशनकार्ड को लेकर महिलाओ ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि बेवजह पिछले कई दिनों से उन्हें ऑफिस का चक्कर कटवाया जा रहा है. वो हर दिन दूर-दराज से आती हैं और राशनकार्ड नही मिलने पर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है.
राशनकार्ड के बदले पैसे की मांग कर रही है पंचायत
हंगामा कर रही महिलाओं में से माला देवी ने बताया कि गरीब होने की वजह से किराए का खर्च अलग से देनी पड़ रही है. पंचायत में राशनकार्ड देने के बदले पैसे की मांग की जा रही है. जनप्रतिनिधि अलग से अपनी राजनीति कर रहे हैं. मनरेगा में भी काम किया था, लेकिन उसकी राशि भी नहीं मिली है.
पंचायत में ही बांटा जाएगा कार्ड
मामले की जानकारी देते हुए बीडीयो प्रभात रजंन ने बताया कि जिले से 100 राशनकार्ड ही आ रहा है. जबकि लाभुको की संख्या हजारो में है. लाभुको को परेशानी ना हो इसलिए पंचायत में कार्ड बांटने का फैसला लिया गया है. पैसे मांगने के पुख्ता सबूत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.