भागलपुर: चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली के लिए पैनल प्रकाशन के एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति नहीं की गई है. इससे लेकर भागलपुर के पैनल धारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जमा होकर प्रदर्शन किया. सभी ने जिलाधिकारी से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की जल्द नियुक्ति की मांग की. लोगों ने कहा कि निविदा के आधार पर पैनल धारियों की नियुक्ति होनी थी. कोर्ट का निर्णय आने के बावजूद भी अब तक नियुक्ति नहीं की गई है.
बता दें कि 20 दिन के बाद निविदा खत्म हो जायेगी. ऐसे में पैनल धारियों का कहना है कि अगर उनकी नियुक्ति नहीं की कई तो वे आत्मदाह कर लेंगे. चतुर्थवर्गीय पैनल धारी कविता कुमारी ने कहा कि निविदा की अवधि कुछ दिनों में खत्म हो जायेगी. हम लोग बेरोजगार ही रह जाएंगे. कोर्ट का निर्णय आने के बावजूद अभी तक हमारी नियुक्ति नहीं हुई. हमलोग तंग आ गए हैं. अपने बाल बच्चों के साथ जिलाधिकारी के सामने आत्मदाह कर लेंगे.
20 दिनों में खत्म होगी निविदा
वहीं एक अन्य पैनल धारी विनोद रजक ने कहा कि 2016 के ज्ञापन पर चतुर्थवर्गीय पैनल धारियों की नियुक्ति की जानी थी. पैनल लिस्ट जारी हुआ था. इसमें उम्र की वरीयता के हिसाब से नियुक्ति करने का आदेश कोर्ट ने जारी किया था. आदेश जारी होने के कई महीने बीत गये लेकिन नियुक्ति नहीं कराई गई. निविदा की अवधि 20 दिन में खत्म होने वाली है लेकिन जिलाधिकारी इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है.
पिछले साल हुआ था पैनल का प्रकाशन
बता दें कि जिला प्रशासन ने 1000 अभ्यार्थियों का चतुर्थवर्गीय पदों के पैनल का प्रकाशन 3 जुलाई 2019 को किया था. अनुमोदित रिक्ति के आधार पर रोस्टर वार पैनल का प्रकाशन किया गया था. जिलाधिकारी ने उस समय तत्काल सक्षम प्राधिकार से रोस्टर अनुमोदित करते हुए रिक्ति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. प्रदर्शन के दौरान चतुर्थवर्गीय पैनल धारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी ने मास्क और गमछा भी लगाया हुआ था.