भागलपुर: कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही साथ कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. भागलपुर में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
दरअसल, भागलपुर जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी के तहत पूरे जिले में किसी भी तरह के सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. लेकिन, इसका असर डॉक्टरों पर नहीं दिखाई पड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की ओर से रविवार को कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में डॉक्टर्स और आम लोग पहुंचे. कार्यक्रम में खाने-पीने का भी प्रबंध था. इस दौरान ऐसा लग रहा है कि डॉक्टरों को कोरोना का भय नहीं है.
सवाल करने पर डॉक्टरों ने दी सफाई
पूरे मामले पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद डॉक्टरों से सवाल करने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. डॉक्टरों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर उन्होंने डीएम प्रणव कुमार को जानकारी दी है. वहीं, डॉक्टरों से जब लिखित आदेश की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. हालांकि, कार्यक्रम में इक्का-दुक्का डॉक्टर्स और कर्मचारी मॉस्क लगाए नजर आए.