भागलपुर: जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन आंगनवाड़ी केंद्र को कम से कम एक फॉर्म जमा करना है. इसका मुख्य मकसद गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना है.
मातृ वंदना योजना के लिए शहर के गांव और कस्बों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को इससे जोड़ने के लिए कई तरह के विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे. सभी प्रखंडों में सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है. सिविल सर्जन ने कार्यक्रम के दौरान सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए कहा.
क्या है मातृ वंदना योजना?
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह भारत सरकार की योजना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना के प्रति जागरूक करना है ताकि गर्भधारण करने वाली महिलाएं सरकार की ओर से दिए जा रहे आर्थिक लाभ लें. भारत सरकार गर्भावस्था के दौरान 5 हजार रुपयों की मदद करेगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा लाभ
बता दें कि महिलाएं गर्भधारण के बाद यदि अपना रजिस्ट्रेशन करवाती हैं तो उन्हें चरणबद्ध रूप से आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. पहली किस्त में 1000 रुपये मिलेंगे. फिर बारी-बारी से मदद की जाएगी. गर्भवती महिलाएं उन पैसों का उपयोग कर अपने और अपने बच्चे को पोषण देने के लिए करेंगी.