ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरूआत, CS ने की लाभ उठाने की अपील

सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि मातृ वंदना योजना भारत सरकार की योजना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:41 PM IST

भागलपुर: जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन आंगनवाड़ी केंद्र को कम से कम एक फॉर्म जमा करना है. इसका मुख्य मकसद गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना है.

मातृ वंदना योजना के लिए शहर के गांव और कस्बों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को इससे जोड़ने के लिए कई तरह के विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे. सभी प्रखंडों में सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है. सिविल सर्जन ने कार्यक्रम के दौरान सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए कहा.

bhagalpur
मौके पर मौजूद महिलाएं

क्या है मातृ वंदना योजना?
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह भारत सरकार की योजना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना के प्रति जागरूक करना है ताकि गर्भधारण करने वाली महिलाएं सरकार की ओर से दिए जा रहे आर्थिक लाभ लें. भारत सरकार गर्भावस्था के दौरान 5 हजार रुपयों की मदद करेगी.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरूआत

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा लाभ
बता दें कि महिलाएं गर्भधारण के बाद यदि अपना रजिस्ट्रेशन करवाती हैं तो उन्हें चरणबद्ध रूप से आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. पहली किस्त में 1000 रुपये मिलेंगे. फिर बारी-बारी से मदद की जाएगी. गर्भवती महिलाएं उन पैसों का उपयोग कर अपने और अपने बच्चे को पोषण देने के लिए करेंगी.

भागलपुर: जिले के सदर अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन आंगनवाड़ी केंद्र को कम से कम एक फॉर्म जमा करना है. इसका मुख्य मकसद गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना है.

मातृ वंदना योजना के लिए शहर के गांव और कस्बों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को इससे जोड़ने के लिए कई तरह के विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे. सभी प्रखंडों में सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है. सिविल सर्जन ने कार्यक्रम के दौरान सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए कहा.

bhagalpur
मौके पर मौजूद महिलाएं

क्या है मातृ वंदना योजना?
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह भारत सरकार की योजना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना के प्रति जागरूक करना है ताकि गर्भधारण करने वाली महिलाएं सरकार की ओर से दिए जा रहे आर्थिक लाभ लें. भारत सरकार गर्भावस्था के दौरान 5 हजार रुपयों की मदद करेगी.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरूआत

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा लाभ
बता दें कि महिलाएं गर्भधारण के बाद यदि अपना रजिस्ट्रेशन करवाती हैं तो उन्हें चरणबद्ध रूप से आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी. पहली किस्त में 1000 रुपये मिलेंगे. फिर बारी-बारी से मदद की जाएगी. गर्भवती महिलाएं उन पैसों का उपयोग कर अपने और अपने बच्चे को पोषण देने के लिए करेंगी.

Intro:सोमवार को भागलपुर के सदर अस्पताल से प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में सीडीपीओ , महिला पर्यवेक्षिका सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए । आज से प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन आंगनवाड़ी केंद्र को कम से कम एक फॉर्म जमा करना है । इसका मुख्य मकसद है गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाना । इसके तहत आज से गांव गांव शहर शहर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । सभी प्रखंडों में सेल्फी कॉर्नर बनाया गया है आज सिविल सर्जन कार्यक्रम के दौरान सेल्फी कॉर्नर में सेल्फी लेकर इसका शुभारंभ किया ।


Body:प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ करने के बाद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार लोगों में इस योजना के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया है ।इसका मुख्य उद्देश्य लोगों और खासकर गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदना योजना के प्रति जागरूक करना ताकि गर्भधारण करने वाली महिलाएं भारत सरकार की ओर से गर्भावस्था के दौरान मिलने वाली 5 हजार की धनराशि को प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठा सके । सिविल सर्जन महिला गर्भधारण करने पर अपना रजिस्ट्रेशन कर आएगी तो पहली बार उन्हें 1000 रुपैया मिलता है , इसके बाद बारी-बारी कर उन्हें पैसा आता रहता है। उस पैसे का उपयोग गर्भवती माता अपने बच्चे के पोषण के लिए करेगी ,जिससे कि उसका बच्चा स्वस्थ हो सके ।


Conclusion:visual
byte - डॉ विजय कुमार सिंह ( सिविल सर्जन )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.