ETV Bharat / state

भागलपुर: मानव श्रृंखला में 12 लाख लोग होंगे शामिल, 360 किलोमीटर लंबी बनेगी श्रृंखला

आज रविवार होने के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूल खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा. विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा.

bhojpur
dm
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:13 AM IST

भागलपुर: जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर विशेष जानकारी दी.

जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला में करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे. जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है. इस दौरान एक सौ मीटर पर एक रीडर, एक किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी और 5 किलोमीटर पर जोनल पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

जानकारी देते डीएम

विक्रमशिला पुल पर बनेगी मानव श्रृंखला
आज रविवार होने के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूल खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा. बता दें कि विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा, ताकि नवगछिया और भागलपुर की कनेक्टिविटी बनी रहे. विक्रमशिला पुल को 2-3 जोन में बांटा गया है. वहां पर भी डीएम ने लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण की अपील की है.

ग्रामीण सड़कों पर भी बनेगी श्रृंखला
जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच पर 179 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. आज मानव श्रृंखला को लेकर सभी वाहनों के परिचालन और बिजली आपूर्ति बंद किये जाएंगे. 90 किलोमीटर राजमार्ग और 91 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों की ओर से गांवों में जाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है.

यह भी पढ़ें- 'मानव श्रृंखला के लिए 15 हेलिकॉप्टर, पटना के जलजमाव में ये कहां थे नीतीश बाबू?'

भागलपुर: जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर विशेष जानकारी दी.

जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला में करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे. जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है. इस दौरान एक सौ मीटर पर एक रीडर, एक किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी और 5 किलोमीटर पर जोनल पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

जानकारी देते डीएम

विक्रमशिला पुल पर बनेगी मानव श्रृंखला
आज रविवार होने के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूल खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा. बता दें कि विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा, ताकि नवगछिया और भागलपुर की कनेक्टिविटी बनी रहे. विक्रमशिला पुल को 2-3 जोन में बांटा गया है. वहां पर भी डीएम ने लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण की अपील की है.

ग्रामीण सड़कों पर भी बनेगी श्रृंखला
जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच पर 179 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. आज मानव श्रृंखला को लेकर सभी वाहनों के परिचालन और बिजली आपूर्ति बंद किये जाएंगे. 90 किलोमीटर राजमार्ग और 91 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों की ओर से गांवों में जाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है.

यह भी पढ़ें- 'मानव श्रृंखला के लिए 15 हेलिकॉप्टर, पटना के जलजमाव में ये कहां थे नीतीश बाबू?'

Intro:जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर 19 जनवरी को बनाने वाले मानव श्रृंखला में जिले में करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे । भागलपुर जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा , एक सौ मीटर पर एक रीडर होंगे 1 किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी और 5 किलोमीटर पर जोनल पदाधिकारी तैनात रहेंगे। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता के दौरान दी । 19 जनवरी को रविवार होने के बावजूद सभी स्कूल खुले रहेंगे ,मानव श्रृंखला का निर्माण 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा ।
जिला अधिकारी ने कहा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह पुलिस पदाधिकारी की प्रतिन्यूक्ति की गई है, प्रति 5 किलोमीटर पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई । मोटरसाइकिल से वीडियोग्राफी कराई जाएगी , स्कूलों में भी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा ,जिले के प्रतिनिधि भी मानव श्रृंखला में अपने अपने क्षेत्र में शामिल होंगे । जिले में मानव श्रृंखला कहीं टूटे नहीं को सुनिश्चित किया जाएगा । मोटरसाइकिल सवार के साथ एक वीडियो ग्राफर रहेंगे और जीपीआरएस लगा रहेगा जिससे कि वीडियोग्राफी की लोकेशन प्राप्त होगी । विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि नवगछिया और भागलपुर का जो कनेक्टिविटी है वह बना रहे । विक्रमशिला पुल को दो-तीन जोन में बांटा गया है और वहां पर भी लोगों को मानव श्रृंखला का निर्माण करने के लिए अपील की है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 179 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी ।.मानव श्रृंखला के दिन सभी वाहनों का परिचालन और बिजली आपूर्ति बंद किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि 90 किलोमीटर राजमार्ग और 91 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा मानव श्रृंखला में 720000 लोग के शामिल होने का अनुमान है । इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा गांव में जाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है ।


Body:जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों में जागरूकता के लिए 218 पंचायतों में कला जत्था द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । 36176 जगह पर लेखन का काम पूरा कर लिया गया है । मुख्यमंत्री की अपील का वितरण 7300 जनप्रतिनिधियों और 24204 लोगों के बीच वितरण किया गया है ।

मानव श्रृंखला में बच्चों को शामिल करने से पहले उसका उद्देश्य बताने के लिए स्कूल स्तर पर चेतना सत्र में बच्चों को जल और हरियाली के महत्व और जीवन में इसके प्रभाव के बारे में बताया गया है । प्रचार प्रसार के लिए रैली और प्रभातफेरी भी निकाली गई ।.श्रृंखला की तैयारी के लिए स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है ।

जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला जो बनेगी पटना से भागलपुर की ओर बढ़ेगी । इस मानव श्रृंखला में स्वास्थ्य ,साक्षरता ,जीविका ,एएनएम ,आशा ,टोला सेवक, तालीमी मरकज ,वॉलिंटियर्स ,साक्षरता कर्मी ,बीआरसी और सीआरसीसी की भागीदारी भी रहेगी ।



Conclusion:जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला की चैन कहीं टूटे नहीं उसको लेकर भी विशेष तौर पर योजना बनाई गई है । उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला पांच अपने पड़ोसी जिला के साथ जुड़ेंगे ,वहां पर भी विशेष व्यवस्था की गई है कि चैन एक दूसरे जिले से जुड़कर एक विशालतम मानव श्रृंखला को बनाए रखें ।
byte - प्रणव कुमार ( जिलाधिकारी )
Last Updated : Jan 19, 2020, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.