भागलपुर: जिले के थाना बिहपुर क्षेत्र में कोसी नदी दियारा और गंगा नदी दियारा क्षेत्र होने के कारण पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए अश्वारोही दास्तां बल को मंगवाया है. बिहार विधानसभा चुनाव का समय चल रहा है. पहले चरण का मतदान हो गया है दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होने बाकी है. दूसरे चरण का समय 3 तारीख को निर्धारित किया गया है.
किया गया फ्लैग मार्च
जिले के नवगछिया पुलिस जिला कोसी नदी और गंगा नदी के बीच होने के कारण बहुत सारे ऐसे मतदान केंद्र हैं जो कि दियारा इलाके में हैं. जहां पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही अश्वारोही और केंद्रीय पुलिस बल को तैनात कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को थाना बिहपुर क्षेत्र के इलाके में वर्तमान बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में अश्वारोही बल की ओर से फ्लैग मार्च कराया गया.
शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी
बिहपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि हमारा इलाका कोसी नदी और गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में काफी विस्तार तक है. यहां के लोगों को वोट डालने के लिए मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इसी को देखते हुए केंद्रीय पुलिस बल और अश्वारोही पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. जिससे कि कोई भी असामाजिक तत्व या क्रिमिनल जबरदस्ती वोटिंग न कर सकें. वहां के ग्रामीण अपनी मर्जी से जिन प्रतिनिधि को वोट देना चाहेंगे, वह मतदान केंद्र में जाकर मतदान करें.