ETV Bharat / state

विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग मनाएगा डाक सप्ताह - Ticket exhibition

भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि यूनिवर्सल डाक संघ की स्थापना से वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण हुआ, साथ ही सारे विश्व में एक दूसरे के लिखने की क्षमता का भी विकास हुआ हैं.

Bhagalpur
विश्व डाक दिवस के अवसर पर भागलपुर डाक विभाग मनाएगा डाक सप्ताह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST

भागलपुर: पूरे देश भर में शुक्रवार को विश्व डाक दिवस मनाया गया है, इसी कड़ी में भागलपुर डाक विभाग ने भी अलग-अलग योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए. डाक दिवस के अवसर पर स्वच्छता, वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, साथ ही सप्ताह भर डाक विभाग राष्ट्रीय डाक सप्ताह भी मनाएगा. इस दौरान अलग-अलग जनोपयोगी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. यह बातें भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताई.

Bhagalpur
विश्व डाक दिवस के अवसर पर भागलपुर डाक विभाग मनाएगा डाक सप्ताह

वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण

भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि यूनिवर्सल डाक संघ की स्थापना से वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण हुआ, साथ ही सारे विश्व में एक दूसरे के लिखने की क्षमता का विकास हुआ, इसलिए इस अवसर पर यूनिवर्सल डाक संघ युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराता है. जिससे कि भावनाओं के आदान-प्रदान तथा लोगों के दिलों को जाना जा सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सप्ताह भर मनाया जाएगा डाक दिवस

उन्होंने बताया कि भारत समेत अन्य देशों में डाक टिकट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि भागलपुर डाक विभाग 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस मनाएगा, 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 13 को डाक-फिलाटेली दिवस, 14 को व्यवसायिक विकास दिवस. जबकि, 15 अक्टूबर को मेल दिवस मनाएगा.

एक विश्व एक डाक बनाना है उद्देश्य

आरपी सिंह ने कहा कि डाक दिवस के अवसर पर डाक सेवाओं में सुधार, पूरे विश्व में डाक का तेज गति से आदान-प्रदान तथा पूरे विश्व को आसानी और किफायती तरीके से जोड़ने पर बल दिया जाता है. एक विश्व एक डाक के उद्देश्य को इस अवसर पर फलीभूत करने को लेकर सारे कदम उठाए जाते हैं.

भागलपुर: पूरे देश भर में शुक्रवार को विश्व डाक दिवस मनाया गया है, इसी कड़ी में भागलपुर डाक विभाग ने भी अलग-अलग योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए. डाक दिवस के अवसर पर स्वच्छता, वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, साथ ही सप्ताह भर डाक विभाग राष्ट्रीय डाक सप्ताह भी मनाएगा. इस दौरान अलग-अलग जनोपयोगी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. यह बातें भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताई.

Bhagalpur
विश्व डाक दिवस के अवसर पर भागलपुर डाक विभाग मनाएगा डाक सप्ताह

वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण

भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि यूनिवर्सल डाक संघ की स्थापना से वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण हुआ, साथ ही सारे विश्व में एक दूसरे के लिखने की क्षमता का विकास हुआ, इसलिए इस अवसर पर यूनिवर्सल डाक संघ युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराता है. जिससे कि भावनाओं के आदान-प्रदान तथा लोगों के दिलों को जाना जा सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सप्ताह भर मनाया जाएगा डाक दिवस

उन्होंने बताया कि भारत समेत अन्य देशों में डाक टिकट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि भागलपुर डाक विभाग 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस मनाएगा, 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 13 को डाक-फिलाटेली दिवस, 14 को व्यवसायिक विकास दिवस. जबकि, 15 अक्टूबर को मेल दिवस मनाएगा.

एक विश्व एक डाक बनाना है उद्देश्य

आरपी सिंह ने कहा कि डाक दिवस के अवसर पर डाक सेवाओं में सुधार, पूरे विश्व में डाक का तेज गति से आदान-प्रदान तथा पूरे विश्व को आसानी और किफायती तरीके से जोड़ने पर बल दिया जाता है. एक विश्व एक डाक के उद्देश्य को इस अवसर पर फलीभूत करने को लेकर सारे कदम उठाए जाते हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.