भागलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशभर में लॉक डाउन किया गया है. वहीं, भागलपुर पुलिस ने लॉक डाउन के बीच ऐसा काम किया जिसकी चर्चा हो रही है. पुलिस की ओर से इंसान को तो आपने खाना देते देखा है. अब ये बेजुबान बंदरो को भी भोजन करा रहे हैं.
बंदरों को कराया भोजन
लॉक डाउन के दौरान भागलपुर के मनाली चौक पर इन दिनों पुलिस के सिवा कोई नहीं रहता है. उसी दौरान जब पुलिस वाले खुद खाना खा रहे थे, तो वहां बंदरों का एक झुंड पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने अपना बिस्किट का पैकेट बंदरों में बांट दिया.
बेजुबान जानवरों पर खाने का संकट
कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी घर से अवाश्यक काम के बिना बाहर न निकलने का सख्त निर्देश है. लॉकडाउन से लोगों के घरों में रहने के कारण बेजुबान जानवरों पर खाने का संकट आ पड़ा है. इसके लिए लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने बंदरों को भोजन कराया.