ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से घरों में रहने के लिए की गई अपील - लोगों से घरों में रहने के लिए की गई अपील

भागलपुर जिले में लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. जिलाधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:34 PM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने लॉकडाउन के दूसरे दिन फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. फ्लैग मार्च का नेतृत्व भागलपुर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने किया.

खुली हुई दुकानों को कराया गया बंद

फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक रूप से खुले दुकानों को बंद कराया गया और रास्ते में आने जाने वाले लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछकर हिदायत देते हुए छोड़ा गया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से कोरोना से बचने को लेकर जागरूक किया. बिना मास्क लगाए सड़क पर लोगों से नहीं निकलने का निर्देश दिया गया. शहर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को इसे सख्ती से लागू करने को कहा है.

etv bharat
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राज्य फ्लैग मार्च निकाला गया है. भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह निकाला गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो नियम लॉकडाउन में लगाया गया है. उसका अनुपालन करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले पर कार्रवाई किया जाएगा.

पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुआ फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरू होकर खलीफाबाग चौक भराईटी चौक, स्टेशन चौक ततारपुर होते हुए नाथनगर, बायपास होकर जीरोमाइल थाना होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई. फ्लैग मार्च में शहर के दर्जनभर थाना पुलिस, मोटरसाइकिल दस्ता, रैप के जवान शामिल हुए. लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.

भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने लॉकडाउन के दूसरे दिन फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की. फ्लैग मार्च का नेतृत्व भागलपुर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने किया.

खुली हुई दुकानों को कराया गया बंद

फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक रूप से खुले दुकानों को बंद कराया गया और रास्ते में आने जाने वाले लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछकर हिदायत देते हुए छोड़ा गया. फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से कोरोना से बचने को लेकर जागरूक किया. बिना मास्क लगाए सड़क पर लोगों से नहीं निकलने का निर्देश दिया गया. शहर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी ने एसडीओ और डीएसपी को इसे सख्ती से लागू करने को कहा है.

etv bharat
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राज्य फ्लैग मार्च निकाला गया है. भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए यह निकाला गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो नियम लॉकडाउन में लगाया गया है. उसका अनुपालन करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वाले पर कार्रवाई किया जाएगा.

पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुआ फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से शुरू होकर खलीफाबाग चौक भराईटी चौक, स्टेशन चौक ततारपुर होते हुए नाथनगर, बायपास होकर जीरोमाइल थाना होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई. फ्लैग मार्च में शहर के दर्जनभर थाना पुलिस, मोटरसाइकिल दस्ता, रैप के जवान शामिल हुए. लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.