भागलपुर: सुल्तानगंज में लाॅकडाउन का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी. इस दौरान जहां छोटे-बडे सभी वाहनों को रोककर पूछताछ की गई. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी गई.
15 मई तक लॉकडाउन
बिहार में कोरोना मरीजों बढ़ती की संख्या देख सरकार ने आज से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग घरों से बेवजह निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को डीएसपी ने जमकर फटकार लगाई और कड़ी चेतावनी देकर छोडा. बिना मास्क वालों का चालान काटा गया.
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की बात को जरूर मानें पैरेंट्स- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि लोगों को आज चेतावनी देकर छोडा गया है. गाडी का नबंर नोट किया गया है. दुबारा फिर पकड़े जाने पर कोविड के नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा.