भागलपुर: रंगदारी मांगने और गोलीबारी करने के मामले में फरार चल रहे शातिर राहुल यादव के घर नवगछिया पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर राहुल ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस कुर्की जब्ती करेगी.
रंगदारी मांगने का आरोपी है राहुल
गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा गांव के रहने वाले राहुल यादव ने गौशाला रोड स्थिति एक दुकानदार से 2019 में राहुल ने रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर उसने गोली चलाई थी. जिसमें मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस राहुल को तलाश रही है.
नवगछिया के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर घोषित भगौड़ा राहुल यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी.