भागलपुरः स्मार्ट सिटी अब पूरी तरह से कोरोना वायरस के चपेट में आ चुकी है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है.
पुलिस कर रही मास्क लगाने के लिए जागरूक
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पूरी तरह से रोक है. लेकिन जो लोग आदतन मजबूर हैं, वो लॉकडाउन के दौरान बगैर आवश्यक कार्य के भी शहर में घूम रहे हैं. ऐसे में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए हर चौक चौराहों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिसका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ लॉक डाउन का अनुपालन कराना है.
लोगों की आवाजाही पर रोक
लॉकडाउन को अमल में लाने और मास्क पहनने को लेकर पुलिस टीम पूरी तरह से सख्त है. लेकिन कुछ जगहों पर पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है. शहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बाद लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है. पुलिस लगातार आने जाने वालों को चेक कर कारण पूछ रही है. अति आवश्यक कार्य वालों को छोड़कर सभी से जुर्माना लिया जा रहा है.
24 घंटे में 84 संक्रमित मरीज
आपको बता दें कि पूरे बिहार में सबसे ज्यादा 84 संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटे में भागलपुर में पाए गए हैं. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है. सभी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखा जा रहा है. लेकिन कुछ-कुछ चौक चौराहों पर पुलिस सिर्फ मुकदर्शक के तौर पर भी दिख रही है.
एसपी ने कहा इफेक्टिव होगा लॉकडाउन
एसपी सिटी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हंड्रेड परसेंट इस लॉकडाउन से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी. लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. लॉकडाउन से ही कोरोना वायरस का चेन टूट सकता है. इसलिए 7 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है.