ETV Bharat / state

Bhagalpur News: भागलपुर में 7 बालू माफिया गिरफ्तार, 13 ट्रैक्टर और दो ट्रक जब्त - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के भागलपुर में सात बालू तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 13 ट्रैक्टर और दो ट्रक जब्त हुए है. जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी की गई. विधि व्यवस्था डीएसपी गौरव के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई यह सफलता मिली है.

भागलपुर में 7 बालू माफिया गिरफ्तार
भागलपुर में 7 बालू माफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:04 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बालू माफिया अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रही है. बालू की अवैध ढुलाई ऐसे होती है, जैसे इन्हें किसी का डर ही ना हो. पुलिस हेड क्वार्टर के लगातार निर्देश के बावजूद भी खनन माफियाओं पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है. पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया अपना कारोबार दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़ा रहे है. इसी कड़ी में रविवार को भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी कर सात बालू माफिया को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: Sand Mafia Attack On Police: भागलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का खेल, कई बार पुलिस पर हो चुका है हमला

"बालू तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां से 13 ट्रैक्टरों दो ट्रकों को जब्त किया गया है. इसके साथ 7 बालू माफिया को गिरफ्तार किया है. बालू माफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." -गौरव कुमार, विधि व्यवस्था, डीएसपी

तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई : बताया जाता है कि एसएसपी आनंद कुमार के आदेश पर विधि व्यवस्था डीएसपी गौरव के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रक व 13 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही सात बालू माफ़ियाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब चार घण्टे तक विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी की. खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है. बता दें कि भागलपुर डीआईजी विवेकानंद भी कई बार खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारी के साथ कई बैठक कर चुके हैं.

बालू माफिया में हड़कंप: पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जब्त वाहनों को लोदीपुर थाना में रखा है. डीएसपी डॉ गौरव ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी फिर सिटी एसपी की निगरानी में मेरे नेतृत्व में जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां से 13 ट्रैक्टरों दो ट्रकों को जब्त किया गया है. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बालू माफिया अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रही है. बालू की अवैध ढुलाई ऐसे होती है, जैसे इन्हें किसी का डर ही ना हो. पुलिस हेड क्वार्टर के लगातार निर्देश के बावजूद भी खनन माफियाओं पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है. पुलिस की मिलीभगत से खनन माफिया अपना कारोबार दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़ा रहे है. इसी कड़ी में रविवार को भागलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी कर सात बालू माफिया को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: Sand Mafia Attack On Police: भागलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का खेल, कई बार पुलिस पर हो चुका है हमला

"बालू तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां से 13 ट्रैक्टरों दो ट्रकों को जब्त किया गया है. इसके साथ 7 बालू माफिया को गिरफ्तार किया है. बालू माफियाओं के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी." -गौरव कुमार, विधि व्यवस्था, डीएसपी

तीन थानों की पुलिस ने की कार्रवाई : बताया जाता है कि एसएसपी आनंद कुमार के आदेश पर विधि व्यवस्था डीएसपी गौरव के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे दो ट्रक व 13 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही सात बालू माफ़ियाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब चार घण्टे तक विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी की. खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है. बता दें कि भागलपुर डीआईजी विवेकानंद भी कई बार खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारी के साथ कई बैठक कर चुके हैं.

बालू माफिया में हड़कंप: पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने जब्त वाहनों को लोदीपुर थाना में रखा है. डीएसपी डॉ गौरव ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी फिर सिटी एसपी की निगरानी में मेरे नेतृत्व में जीरोमाइल क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां से 13 ट्रैक्टरों दो ट्रकों को जब्त किया गया है. बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.