ETV Bharat / state

भागलपुर में अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया. मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:42 PM IST

भागलपुर: जिले में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया. शहर के इशाकचक पुलिस ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर छोटू रविदास भीखनपुर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से कोरेक्स की खेप लेकर शहर में बेचता है. इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

bhagalpur
हथियार और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

आरोपी पर कई मामला हैं दर्ज
बरारी थाना पुलिस ने रविवार रात कुख्यात बदमाश कारु यादव को गिरफ्तार किया. यह अपराधी हत्या समेत 4 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे. रंगदारी के कारण इलाके के लोग इसके आतंक से परेशान थे. इसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. इससे पहले आरोपी के बड़े भाई अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात छोटू रविदास प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 732 प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया. उन्होंने कहा कि कुख्यात बदमाश कारू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया. उसके ऊपर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

भागलपुर: जिले में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया. शहर के इशाकचक पुलिस ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात को प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया.

कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रतिबंधित कफ सिरप तस्कर छोटू रविदास भीखनपुर का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से कोरेक्स की खेप लेकर शहर में बेचता है. इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

bhagalpur
हथियार और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

आरोपी पर कई मामला हैं दर्ज
बरारी थाना पुलिस ने रविवार रात कुख्यात बदमाश कारु यादव को गिरफ्तार किया. यह अपराधी हत्या समेत 4 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे. रंगदारी के कारण इलाके के लोग इसके आतंक से परेशान थे. इसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. इससे पहले आरोपी के बड़े भाई अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात छोटू रविदास प्रतिबंधित कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 732 प्रतिबंधित कफ सिरप भी बरामद किया. उन्होंने कहा कि कुख्यात बदमाश कारू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया. उसके ऊपर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Intro:भागलपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है । शहर के इशाकचक पुलिस ने भी भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात को प्रतिबंधित कप सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । तस्कर छोटू रविदास भीखनपुर का रहने वाला है । उसने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से कॉरएक्स की खेप लेकर शहर में बेचता था , गुप्त सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी राजवंत सिंह के नेतृत्व में इशाकचक इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु मौके पर पहुंचकर कफ सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया । इस मामले में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है , वहीं बरारी थाना पुलिस ने रविवार रात कुख्यात बदमाश कारु यादव को गिरफ्तार किया , यह अपराधी हत्या समेत चार अपराधिक मामले में फरार चल रहे थे , रंगदारी के कारण इलाके के लोग इसके आतंक से परेशान थे । इसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर मामले दर्ज है ,इससे पहले इसके बड़े भाई को अभय यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


Body:सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ इशाकचक पुलिस ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित सब्जी मंडी से रविवार रात छोटू रविदास को गिरफ्तार किया है ,उसके पास से पुलिस ने 732 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है । उन्होंने पूछताछ में बताया है कि एक बोतल कफ सिरप को डेढ़ सौ रुपए में बेचता था , झारखंड से कॉरएक्स की खेप लाकर शहर में बेचता था ।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने रविवार रात को कुख्यात बदमाश कारू यादव को गिरफ्तार किया है ,उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है उसके ऊपर हत्या समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं ,कई मामलों में फरार चल रहे थे । इसकी गिरफ्तारी से बरारी इलाके में शांति कायम रखने में कामयाबी मिलेगी । डीएसपी ने बताया कि इसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं ।


Conclusion:गिरफ्तार दोनों अपराधी को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार अपराधी कारू यादव के ऊपर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भागलपुर पुलिस पुलिस मुख्यालय भेजेगी । इसके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज व कई मामलों में फरार चल रहे थे। इसकी गिरफ्तारी से बरारी इलाके में शांति फैलेगी ।

visual ptc
byte - राजवंत सिंह ( सिटी डीएसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.