ETV Bharat / state

भागलपुर: बैंककर्मी से लूटकांड मामले का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:12 PM IST

आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड के माघ्यम से हुई है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान मुंगेर जिले के नयाटोला मिर्जापुर निवासी दीपक कुमार और जिले के ही बहबलपुर निवासी अर्जुन सिंह के रुप में हुई है. पुरे पैसे की रिकवरी अभी नहीं हो पाया है.

लूटकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बंघन बैंक कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड लालजी यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुंगेर जिले के सीताकुंड का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से लूट के 98 हजार 705 रुपये में से 40 हजार बरामद किया है.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड के माघ्यम से हुई है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान मुंगेर जिले के नयाटोला मिर्जापुर निवासी दीपक कुमार और जिले के ही बहबलपुर निवासी अर्जुन सिंह के रुप में हुई है. पुरे पैसे की रिकवरी अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ चल रही है.

भागलपुर
गिरफ्तार आरोपी

सीटी एसपी खुद कर रहे थे मामले की छानबीन
बताया जाता है कि जिले में दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड को पुलिस नें एक चुनौती के रुप में लिया और इस मामले में सीटी एसपी एस.के सरोज खुद से मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस नें इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार एक साथ लगाया. जिससे पुलिस ने इस लूटकांड को महज एक दिन में ही सुलझा लिया. इस घटना में अलीगंज के कुछ बदमाशों की संलिप्ता की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस अभी और तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

लूटकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

ऐसे हुई मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी
इस लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले जिले के दिग्घी गांव जाकर मामले की छानबीन की. इस दौरन पुलिस को मुंगेर जिला के दीपक कुमार नामक व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस नें महज आधे घंटे में दीपक को अपने कब्जे में ले लिया. दीपक की गिरफ्तारी ने इस मामले को सुलझाने के सभी द्वार खोल दिए. पुलिस से पुछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अर्जुन सिंह का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के बाद सभी घटनाक्रम को जोड़ते हुए मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने में सफलता पाई.

भागलपुर
लूटकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी

भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बंघन बैंक कर्मी से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड लालजी यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मुंगेर जिले के सीताकुंड का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से लूट के 98 हजार 705 रुपये में से 40 हजार बरामद किया है.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इस मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड के माघ्यम से हुई है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान मुंगेर जिले के नयाटोला मिर्जापुर निवासी दीपक कुमार और जिले के ही बहबलपुर निवासी अर्जुन सिंह के रुप में हुई है. पुरे पैसे की रिकवरी अभी नहीं हो पाया है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ चल रही है.

भागलपुर
गिरफ्तार आरोपी

सीटी एसपी खुद कर रहे थे मामले की छानबीन
बताया जाता है कि जिले में दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड को पुलिस नें एक चुनौती के रुप में लिया और इस मामले में सीटी एसपी एस.के सरोज खुद से मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस नें इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद और ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार एक साथ लगाया. जिससे पुलिस ने इस लूटकांड को महज एक दिन में ही सुलझा लिया. इस घटना में अलीगंज के कुछ बदमाशों की संलिप्ता की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस अभी और तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

लूटकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

ऐसे हुई मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी
इस लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले जिले के दिग्घी गांव जाकर मामले की छानबीन की. इस दौरन पुलिस को मुंगेर जिला के दीपक कुमार नामक व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस नें महज आधे घंटे में दीपक को अपने कब्जे में ले लिया. दीपक की गिरफ्तारी ने इस मामले को सुलझाने के सभी द्वार खोल दिए. पुलिस से पुछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अर्जुन सिंह का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के बाद सभी घटनाक्रम को जोड़ते हुए मामले के मास्टरमाइंड तक पहुंचने में सफलता पाई.

भागलपुर
लूटकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी
Intro:भागलपुर:-
नाथनगर:- मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दिग्घी में बंधन बैंक कर्मी एकचारी दियरा निवासी अमर कुमार के साथ बीते मंगलवार दोपहर हुए 98 हजार की लूटपाट की घटना में स्थानीय पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड लुटेरे को मुंगेर जाकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंगेर जिले के सीता कुंड इलाके के लालजी यादव के रूप में पुलिस ने किया है। पुलिस ने लुटे पैसे 98 हजार 705 रुपये में से 40 हजार लालजी के पास से बरमाद कर लिया है। नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि घटना में अभी और पैसा रिकवरी किया जाएगा। आरोपी लुटेरा लालजी को हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी टावर लोकेशन व मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के माध्यम से की गई है। दो व्यक्ति एक दीपक कुमार नयाटोला मिर्जापुर निवासी व अर्जुन सिंह बहबलपुर से घटना को लेकर गहन पूछताछ चल रही है। मामले का सारा खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष खुद मामले की तहकीकात कर रहे है। 

दिनदहाडे दिग्घी गांव के बीचों बीच हुए लूटपाट की घटना ने मधुसूदनपुर पुलिस को सिर्फ परेशान नही किया। घटना की जांच में खुद सिटी एसपी एस.के सरोज भी पहुंचे थे। उन्होंने फौरन नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद व ललमटिया थानाध्यक्ष बबलू कुमार को मामले में जल्द उद्भेदन करने में लगाया। जिसका ये फायदा कि महज एक दिन में मधुसूदनपुर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पुलिस अभी तीन और आरोपी की तलाश में जुटी है। सभी आरोपी के नाम मास्टरमाइंड लालजी ने पुलिस को बता दिया है। अलीगंज के बदमाशों की संलिप्ता की बात सामने आई है। 

घटना के उद्भेदन में सबसे पहले पुलिस ने दिग्घी गांव जाकर मामले की छानबीन की। जिसमे किसी मिर्जापुर2 दीपक कुमार के शामिल होने की बात सामने आई। पुलिस ने महज आधे घंटे में दीपक को पकड़ लिया। पकड़ाए दीपक ने अपने साथी बहबलपुर निवासी अर्जुन सिंह का नाम बताया। वो भी पकड़ा गया। दोनों के पास के पैसे बरमाद नही हुए। पुलिस के सामने कई बार लालजी नाम के व्यक्ति का फोन आ रहा था। पुलिस ने पूछा ये लालजी कौन है। दीपक, अर्जुन में कोई भी मुंह तक नही खोल रहा था। पुलिस जब सख्ती से पेश आयी तो दीपक ने लालजी को घटना का मास्टरमाइंड बताया। कहा हमें सिर्फ एक हजार रुपये शराब पार्टी के लिए दिए थे। पुलिस ने जब लालजी का टावर लोकेशन निकाला तो वो मुंगेर में था। पुलिस सीधे मुंगेर पहुंची और लालजी को गिरफ्तार किया। हालांकि लालजी अपने नानी के घर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में रहता है। Body:सबसे पहले धराया मिर्जापुर का दीपक उसी ने खोला राजConclusion:दिनदहाडे हुई लूटपाट की घटना ने उड़ाए पुलिस के होश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.