भागलपुर: रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉल में खाने पीने के वस्तु के साथ-साथ अब बेडशीट और तकिया भी आप खरीद सकते हैं. कोविड-19 के कारण ट्रेन में तकिया और बेडशीट रेलवे द्वारा नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में यात्री को घर से लाना पड़ रहा था. लेकिन अब यदि आप घर से बेडशीट-तकिया लाना नहीं चाहते हैं तो, आप स्टेशन पर यूज एंड थ्रो वाला बेडशीट खरीद कर सफर कर सकते हैं. यही नहीं कोविड किट भी उपलब्ध है.
मास्क और सैनेटाइजर भी उपलब्ध
अभी जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, उसमें बेडरॉल की आपूर्ति रेलवे द्वारा नहीं की जा रही है. इन ट्रेनों के एसी के सभी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को घर से ही चादर, कंबल लाना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से नई व्यवस्था लागू की है. फूड स्टॉल काउंटर पर मास्क और सैनेटाइजर मिल रहे हैं. 10 से लेकर 50 रुपये तक के मास्क मिल रहे हैं. साथ ही अलग-अलग कंपनी के हैंड सैनेटाइजर भी उपलब्ध है. तकिया की कीमत 150 से लेकर 200 रुपये तक है. जबकि यूज एंड थ्रो बेडशीट की कीमत 50 रुपये है. प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर के प्रवेश गेट पर स्थित फूड स्टॉल में यह सारे सामान बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों के बंगलों पर हो रहे लाखों रुपये खर्च, कोलकाता से मंगायी गई घास
बेडरॉल की नहीं है व्यवस्था
वर्तमान में भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस चलती है. जबकि भागलपुर होकर ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस चल रही है. इन ट्रेनों में एसी क्लास की कोच लगी है. मार्च से पहले रेलवे की ओर से बेडरॉल की सप्लाई होती थी. कोरोना के कारण ट्रेन परिचालन बंद होने के बाद से दोबारा परिचालन जब से किया जा रहा है, तब से बेडरॉल नहीं दिया जा रहा है.