भागलपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के मदारगंज (रतनपुर ) गांव के शहीद रतन कुमार ठाकुर का शहादत दिवस मनाया गया. यहां हजारों की संख्या में आम से लेकर खास तक पहुंच कर रतन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भागलपुर के सांसद सहित पुलिस बल के कई जवानों ने भी श्रद्धांजलि दी.
![bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-01-shaheed-ratan-thakur-ki-barsi-par-jute-log-pulwama-attack-avbb-7202641_14022020201556_1402f_1581691556_210.jpg)
इस दौरान शहीद के पिता निरंजन ठाकुर ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने धरती मां पर कुर्बान होने वाले बेटे को जन्म दिया. हालांकि, उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने कई वादें किए थे जो अभी तक नहीं मिला है. वहीं, सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि सरकार ने जो भी वादें किए हैं, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.
सांसद ने दिया आश्वासन
शहादत दिवस के मौके पर भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने शहीद रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण की मांगो की पूर्ति के लिए जमीन मुहैया करने की बात सरकार से करेंगे. बता दें कि इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे.