भागलपुर: जिले में सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 13 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने रोड जाम करते हुए 40 से ज्यादा ट्रकों में तोड़फोड़ की है. मामले के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.
मामला जिले के जगदीशपुर के दुमका रोड का है. यहां सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण बेकाबू हो गए. इसके बाद उन्होंने जमकर बवाल करते हुए 13 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. जबकि 40 ट्रक से अधिक में तोड़फोड़ की. बता दें कि सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई थी.
लगा लंबा जाम
मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है. लेकिन दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
इस कारण रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रही हैं. इस दौरान इलाके में ट्रकों ने तेजी से आग पकड़ ली है. लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं.